- 3 और 4 जुलाई को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की जायेगी प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा
लखनऊ. प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में कक्षा छह में दाखिले के लिये आवेदकों को एक और मौका मिलेगा। जो आवेदक मंडल स्तर की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में अब तक शामिल नहीं हो सके हैं, वे 3 और 4 जुलाई को इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ये परीक्षा लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की जायेगी।
उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसाइटी के सचिव अजय सेठी के अनुसार लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के साथ ही वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज (गोरखपुर) और मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज (सैफई) में कक्षा छह में प्रवेश के लिये प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 15 जून से शुरू हुई थी।
4 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस प्रवेश परीक्षा के लिए खेलवार अलग-अलग दिन और तारीख तय किये गये। लेकिन वर्षा और अन्य कारणों के चलते प्रदेश भर में बहुत से बालक और बालिका परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। ऐसे बालक और बालिकाओं के लिये 3 और 4 जुलाई को लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।
3 जुलाई – वॉलीबाल, बैंडमिंटन में बालक और बालिका वर्ग की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा क्रिकेट और फुटबॉल में बालक वर्ग के अभ्यर्थी ही शामिल होंगे। जूडो में बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा होगी।
4 जुलाई – एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी में बालक वर्ग लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। हॉकी और जिम्नास्टिक की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में बालक और बालिक वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे।