Google ने भारत में KaiOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया Google Assistant का ऑटो ट्रांसलेट फीचर

नई दिल्ली। Google ने भारत में KaiOS यूजर्स के लिए Google Assistant का ऑटो ट्रांसलेट फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर का उपयोग KaiOS पर आधारित फोन में ट्रांसलेट के किया जा सकता है और अब यूजर्स अपनी रीजनल भाषा में ट्रांसलेट कर किसी टेक्स्ट को आसानी से पढ़ सकते हैं। बता दें कि इस फीचर का लाभ Jio Phone यूजर्स को मिलेगा और यह KaiOS पर आधारित है। Google ने घोषणा की है कि अब KaiOS यूजर्स Google Lens उपयोग कर किसी भी टेक्स्ट को अपनी रीजनल भाषा में अनुवाद व ट्रांसलेट कर सकेंगे।

Google Lens कंपनी का एक कैमरा बेस्ड ट्रांसलेशन फीचर है। इसमें आप किसी टेक्स्ट पर कैमरे को फोकस उसे 100 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं। खास बात है कि इसमें यह आपकी भाषा में ट्रांसलेट करके उसे बोल भी सकता है।

कंपनी ने नए फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि ‘हम Google Go में लेंस के लिए नई क्षमताएं लेकर आए हैं। ताकि सस्ते स्मार्टफोन यूजर्स भी इन सुविधाओं तक पहुंच सकें। आज हम भारत में KaiOS डिवाइसेज पर लाखों Google Assistant उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल लेंस का विस्तार कर रहे हैं।’

फिलहाल यह अंग्रेजी समेत कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें हिंदी, बंगाली, मराठी और तमिल शामिल है। लेकिन जल्द ही इसमें कंपनी इसमें कन्नड़ और गुजराती भाषा को भी शामिल करेगी।

Google के ब्लॉग पर नए फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि KaiOS डिवाइसेज के लिए पेश किए गए रियल वर्ल्ड टेक्स्ट फीचर के तहत Google Assistant में नया कैमरा आईकॉन मिलेगा। इस आईकॉन पर क्लिक करने के बाद कैमरा ओपन होगा और यूजर्स उसे किसी भी टेक्स्ट पर फोकस कर ट्रांसलेट कर सकते हैं।

ये ऐसे यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी साबित होगी जो कि अंग्रेजी के किसी टेक्स्ट को अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ना चाहते हैं। इसमें किसी प्रोडक्ट के लेबल, स्ट्रीट साइन या दीवार पर लगा हुआ कोई बैनर भी ट्रांसलेट किया जा सकता है। इसके केवल Assistant पर क्लिक कर एक्सेस और उपयोग किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here