Huawei ने अपने घरेलू मार्केट चीन में Nova 7 सीरीज लॉन्च की

नई दिल्ली। Huawei ने अपने घरेलू मार्केट चीन में Nova 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। Nova 7 सीरीज के तहत कंपनी ने Nova 7 और Nova 7 Pro जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही मिड-बजट रेंज स्मार्टफोन Nova 7 SE को भी बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी और 64MP का क्वाड कैमरा दिया गया है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे सेल के लिए 28 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा।

Huawei Nova 7 SE को चीन में दो स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 यानि लगभग 25,000 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,799 यानि करीब 30,000 रुपये है। ये फोन कंपनी की आधिकारिक चीनी वेबसाइट पर लिस्टेड हैं।

Nova 7 SE में 6.5 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मौजूद है। Huawei Nova 7 SE में दी गई स्टोरेज को एक्सपेंड करने की भी सु​विधा उपलब्ध है। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here