एशिया कप में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने 40 रन के अंतर से जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना पाई। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। उनके अलावा विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
सूर्यकुमार की पारी देख विराट कोहली भी उनके दीवाने हो गए और झुककर उन्हें सलाम किया। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के किंचित शाह ने मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और प्रस्ताव स्वीकार भी हो गया। यहां हम मैच के ऐसे ही रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
किंचित शाह की टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उनका प्रस्ताव स्वीकार हो गया। अब उनके प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किंचित का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन उनके पिता हॉन्गकॉन्ग में जाकर रहने लगे।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदजा में रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और छह चौकों की मदद से 26 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते ही भारत ने हॉन्गकॉन्ग के सामने 193 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। उनकी यह पारी देखकर विराट कोहली भी उनके दिवाने हो गए और झुककर उन्हें सलाम किया।
इस मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने 42 गेंदों में 98 रन की साझेदारी की। इसी साझेदारी के चलते टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। हालांकि इस साझेदारी में 68 रन अकेले सूर्यकुमार यादव ने बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में पहली गेंद में ही चौका लगाया था और अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने मैदान के चारों तरफ छक्के लगाए और हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों को बाहल कर दिया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में एबी डिविलियर्स की झलक भी दिखाई।
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। विराट ने 44 गेंद में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें एक चौका और ती छक्के शामिल थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाए।
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की साझेदारी और दोस्ती देख फैंस को आईपीएल का एक वाकया याद आ गया, जब कोहली और सूर्यकुमार भिड़ गए थे। इस दौरान भले ही दोनों आमने-सामने थे, लेकिन भारत के लिए खेलते समय दोनों का याराना देखते बनता था। इस पर फैंस ने काफी मजे लिए।
इस मैच में विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए। हार्दिक पांड्या को इस मैच में आराम दिया गया था और टीम इंडिया सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही थी। ऐसे में कप्तान रोहित ने भुवनेश्वर को आराम देने के लिए एक ओवर विराट से करा लिया। हालांकि, इसके पीछे की वजह गेंदबाज विराट को आजमाना भी थी, क्योंकि आने वाले मैचों में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर कोहली को एक या दो ओवर करने पड़ सकते हैं।
रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी शानदार फील्डिंग का जलवा दिखाया। उन्होंने अपने सटीक थ्रो के दाम पर हॉन्गकॉन्ग के कप्तान निजाकत खान को आउट किया। निजाकत फ्री हिट में आउट हुए। उन्होंने प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की, लेकिन उनके साथी ने उन्हें वापस भेज दिया। जब तक वो लौटते तब तक जडेजा के सटीन थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दी थीं और निजाकत को वापस लौटना पड़ा।
भारत के मैच जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। हालांकि, रोहित इस मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उनकी खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है।