बेंगलुरु टेस्ट भारत के हाथ से अब पूरी तरह से निकलता हुआ नजर आ रहा है। अब बड़ा सवाल है कि भारत से क्या गलती हुई। सवाल ये भी है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आखिर क्या हो गया।
जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज फेल हुए उसी पिच पर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बना डाले। यानी पहली पारी के आधार पर उसे 356 की मजबूत बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रन ही बना सकी। अब दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने दम नहीं दिखाया तो टीम इंडिया पारी की हार का खतरा भी मंडरा रहा है। भारत के दो बल्लेबाज उनमें पंत और जायसवाल ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। टी-ब्रेक तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 57 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
शुक्रवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 180/3 के स्कोर से शुरुआत की। 22 रन से आगे खेलने उतरे रचिन रवींद्र ने शतक जमाया। उन्होंने 157 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के के सहारे 134 रन बनाए। रचिन एक ओर से रन बनाते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। डेरिल मिचेल (18 रन), टॉम ब्लंडेल (5 रन), ग्लेन फिलिप्स (14 रन) और मैट हेनरी (8 रन) पहले सेशन में आउट हुए। ऐसे में टिम साउदी ने रचिन रवींद्र के साथ 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की।
3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट किया। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका।
दूसरी तरफ कीवियों ने तूफानी बल्लेबाजी की। रचिन रवींद्र ने शानदार शतक (134 रन, 13 चौके & 4 छक्के) लगाया. वहीं ओपनर डेवोन कॉन्वे भी शतकीय पारी खेलने से सिर्फ 9 रन दूर रह गए।
पूर्व कप्तान टिम साउदी ने तो नौवे नंबर पर उतरकर धमाकेदार बैटिंग की। साउदी ने महज 73 गेंदों पर 65 रन अहम योगदान दिया। उनकी इस पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। यानी साउदी ने भारतीय टीम से ज्यादा रन बना दिए।