- कीमत – 9,499 रुपये
Infinix Hot 12 Review: स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स (Infinix) के स्मार्टफोन बजट कैटेगारी में पिछले कुछ वर्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह रही है कि पिछले कुछ वर्षो में Infinix Hot 12 स्मार्टफोन में लगातार सुधार देखा गया है। शायद यही वजह है कि पहले के मुकाबले Infinix स्मार्टफोन ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में Infinix Hot 12 स्मार्टफोन में लॉन्च हुआ है। जो कि लॉन्च से पहले से ही हमारा प्राइमरी फोन रहा है, तो आज हम इसी स्मार्टफोन का रिव्यू लेकर आए है…
अगर डिजाइन की बात करें, तो Infinix Hot 12 की डिजाइन बेसिक सी है। बैक पैनल और फ्रेम प्लास्टिक है। जिसे ड्यूल टेक्सचर का टचअप दिया गया है। बैकपैनल पर ही कुल पांच कैमरा कटआउट मिलते हैं। लेकिन फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर बटन दिया गया है। नीचे की ओर माइक्रो यूएसबी पोर्ट, सिंगल स्पीकर ग्रिल और 3.5mm जैक मिलता है.
राइट साइड पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। जबकि लेफ्ट साइट सिम ट्र का ऑप्शन दिया गया है। फोन बॉक्स में कवर दिया गया है। ऐसे में फोन को कवर के साथ इस्तेमाल करना बेहतर होगा। अगर ओवरआल डिजाइन की बात करें, तो इस प्राइस प्वाइंट में ज्यादातर स्मार्टफोन कुल इसी सेटअप के साथ आते हैं।
डिस्प्ले
फोन के फ्रंट में बॉटम की तरफ मोटे बेजेल्स मिलते हैं। जबकि टॉप में वॉचर ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। Infinix Hot 12 स्मार्टफोन में एक 6.82 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है, जो कि HD+ IPS LCD डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। जिससे फोन काफी फास्ट नजर आता है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 1640 x720 पिक्सल है।
जबकि स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 480nits है। जबकि ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। कुल मिलाकर अगर आप फोन में वीडियो, ओटीटी ऐप्स देखते हैं, तो स्मार्टफोन काफी अच्छे से काम करता है। हालांकि तेज धूप में स्मार्टफोन में ब्राइटनेस की कमी खलती है। हालांकि इनडोर में फोन का एक्सपीरिएंस काफी अच्छा रहा है।
परफॉर्मेंस
Infinix Hot 12 स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है, जो कि IMG PowerVR GE8320 GPU सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4GB LPDDR4x रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Infinix Hot 12 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड XOS 10 कस्टम स्किन ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
फोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। Infinix Hot 12 डेली यूज में काफी अच्छे से काम करता है। कॉलिंग से लेकर ऐप इस्तेमाल करने के दौरान किसी तरह की समस्या नजर नहीं आती है। लेकिन यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए नहीं है।
गेमिंग के लिए आपको दूसरे स्मार्टफोन ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए। फोन का यूजर इंटरफेस में सुधार की संभावनाए मौजूद हैं। फोन में ढ़ेर सारे प्री-इंस्टॉल ऐप्स दिए गए हैं।
कैमरा
Infinix Hot 12 स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और AI लेंस दिया गया है। जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है। अगर वीडियो की बात करें, तो फोन में अधिकतम 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। फोन के मेन कैमरे से अच्छी फोटो क्लिक होती है।
फोन में टाइम लैप्स, वीडियो, AI CAM, ब्यूटी, पोर्टेट, AR Shot जैसे मोड्स दिए गए हैं। फोन के रियर में क्वॉड फ्लैश लाइट दी गई है, जिससे रात के वक्त फोटो क्लिक करने में मदद मिलती है। आइए देखतें हैं फोन से क्लिक की गई फोटो और वीडियो..
पोर्टेट मोड
सेल्फी
आउटडोर
इनडोर
बैटरी
Infinix Hot 12 स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक से दो दिन आराम से चलती है। फोन के साथ 18W का चार्जर दिया गया है। जिससे फोन चार्ज होने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है।
हमारा फैसला
Infinix Hot 12 एक डेली इस्तेमाल के लिए अच्छा स्मार्टफोन है, जिसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज करके दो दिनों तक इस्तेामल किया जा सकता है। फोन में शानदार डिस्प्ले दी गई है। ऐसे में यह 10,000 रुपये से कम कीमत वाला बेहतरीन डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन बन जाता है।