ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप: फाइनल से पहले बंदूक को लेकर आपस में भिड़े हंगरी के प्लेयर्स

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के 7वें दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेन्स टीम इवेंट में भारत और हंगरी का मुकाबला होना था। पर फाइनल से पहले हंगरी के खिलाड़ियों के बीच बंदूक को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ज्यूरी ने हंगरी टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया। अब इस इवेंट का फाइनल शुक्रवार को भारत और तीसरे स्थान पर रही अमेरिकी टीम के बीच होगा।

Advertisement

हंगरी के एक शूटर को दूसरे शूटर के राइफल से शिकायत थी
दरअसल, हंगरी की टीम में शामिल स्टार राइफलमैन इस्तवान पेनी को अपने ही देश के दूसरे खिलाड़ी पीटर सिडी के राइफल को लेकर शिकायत थी। इवेंट से पहले भी दोनों खिलाड़ियों के बीच इसी को लेकर बहस हुई। कॉम्पिटिशन मैनेजर पवन सिंह के मुताबिक, भारतीय टीम पहुंच गई थ, लेकिन हंगरी के 3 में से सिर्फ 2 शूटर पहुंचे। इसके बाद हंगरी को डिस्क्वालिफाई कर अमेरिका को प्रमोट कर दिया गया।

सिडी को नेशनल चैम्पियनशिप में दिखाया गया था रेड कार्ड
पेनी और सिडी के बीच राइफल को लेकर पिछले साल से विवाद चला आ रहा है। इसी इवेंट के इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पेनी ने आरोप लगाया कि सिडी का इक्विपमेंट ठीक नहीं है। स्पेन के नेशनल फेडरेशन और ज्यूरी भी उनके बंदूक को लेकर सवाल उठा चुके हैं। इस वजह से उन्हें नेशनल चैम्पियनशिप में रेड कार्ड भी दिया गया था और सस्पेंड किया गया था।

ISSF ने सिडी को बंदूक बदलने की हिदायत दी थी
हालांकि, उनकी बंदूक को लेकर ISSF की ज्यूरी ने किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था। ISSF ने उन्हें बंदूक बदलने के लिए भी कहा था। फेडरेशन की ओर से एक हफ्ते पहले पत्र भी भेजा गया, लेकिन उन्होंने अपना राइफल नहीं बदला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here