लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर JDU की तैयारी आगे बढ़ रही है। अपनी सहयोगी पार्टी BJP के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है। BJP और JDU के बड़े नेता इसको लेकर अगले हफ्ते बैठक करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक JDU अगर यूपी में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगा तो 20 सीट पर भी समझौता कर सकता है।
वजह ये है कि इससे पहले भी यूपी विधानसभा चुनाव 2012 में JDU 200 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और लगभग 24 सीटों पर ये मजबूत दिखे थे। 2007 में BJP, अपना दल और JDU ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें JDU 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। 20 सीटें JDU चयनित कर रहा है और इसी को आधार बनाकर इस बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा।
JDU के राष्ट्रीय महामंत्री असफाक अहमद खान ने बताया कि गठबंधन को लेकर BJP के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से बात हो चुकी है। प्रधानमंत्री को भी इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है। हमारी पहली प्राथमिकता BJP के साथ गठबंधन में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की है।
यूपी JDU के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो उत्तर प्रदेश में JDU के लिहाज से जो समीकरण वाली सीटें है उनको चिंहित करें। JDU के राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि यूपी JDU प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह जल्द ही विधानसभा क्षेत्रों का चयन करके बताएंगे। इसके बाद BJP से आगे की बात की जाएगी।
JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये निर्णय लिया गया था कि अगर BJP से समझौता नहीं होता है तो JDU यूपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन हाल के दिनों में जो राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं उससे JDU नेताओं को उम्मीद है कि BJP यूपी में सही हिस्सेदारी देगी।
JDU के राष्ट्रीय महामंत्री असफाक अहमद खान ने बताया कि पुराने रिकॉर्ड को देखा जाए तो यूपी में JDU ने 2012 में चुनाव लड़ा था। वहां हम लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उसके आधार पर बातचीत होगी। उन्होने बताया कि इस मुद्दे पर तमाम BJP नेताओं के साथ हुई बातचीत सकारात्मक हुई है और उम्मीद है जल्दी ही गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा।