Kantara का क्लाइमेक्स सीन देख खड़े हुए ऋतिक रोशन के रोंगटे, कही यह बात…

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई ‘कांतारा’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। यह फिल्म देखने के बाद हर कोई ऋषभ शेट्टी का फैन हो गया है। कर्नाटक के रीजनल कल्चर पर बनी इस फिल्म ने पूरे भारत में अपनी छाप छोड़ी है। थिएटर में फिल्म देखने वाली आम जनता ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।

Advertisement

कुछ दिनों पहले अभिनेता रजनीकांत ने ‘कांतारा’ देखी। वह इस फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ऋषभ शेट्टी से मुलाकात तक की। ‘कांतारा’ के फैनडम को ऋतिक रोशन ने भी ज्वाइन कर लिया है। जैसा कि बहुत सारे लोगों के साथ हुआ, ऋतिक भी ‘कांतारा’ देखने के बाद खुद को इस फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने फिल्म की तारीफ में ट्वीट किया और बताया कि कौन से सीन उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगा।

विक्रम वेधा’ स्टार ऋतिक रोशन ने ‘कांतारा’ के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की खूब तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘कांतारा’ देखकर काफी कुछ सीखने को मिला। ऋषभ शेट्टी के कनविक्शन की पावर ने फिल्म को असाधारण बना दिया। बेहतरीन स्टोरी टेलिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग। पीक क्लाइमेक्स ट्रांसफॉरमेशन ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। टीम को मेरा सम्मान और सलाम।’ इसके जवाब में ऋषभ शेट्टी ने उन्हें थैंक्यू कहा।

jagran

‘कांतारा’ ने भारत में 360 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और विदेशों में 36 करोड़ की कमाई की। कुल कमाई 390 करोड़ से ज्यादा की हुई है। यह फिल्म प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को पीछे छोड़ते हुए कर्नाटक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, हिंदी सिनेमा में भी इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बॉलीवुड वाले कुछ देर से ही सही, लेकिन ‘कांतारा’ की तारीफ करने आगे आ रहे हैं। कोरियोग्राफर गणेश हेगड़ ने भी ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन और ‘कांतारा’ की कहानी की तारीफ की है।

jagran

उन्होंने कहा, ‘कांतारा’ अद्भुत फिल्म है। ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम को हमारे कल्चर को इतनी खूबसूरती से दिखाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। गॉड ब्लेस।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here