Kuldeep आखिर क्‍यों Virat-Rohit के गुस्‍से का बने शिकार?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कुलदीप यादव गेंद को पकड़ने में लेट हो जाते हैं तो विराट और रोहित उनपर भड़ास निकालते हैं। ये घटना ऑस्ट्रेलियाई टीमकी पारी के 32वें ओवर की है।

Advertisement

Kuldeep Yadav पर क्यों फूटा रोहित-विराट का गुस्सा?

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई की पारी के 32वें ओवर में क्रीज पर स्टीव स्मिथ रहते हैं और इस दौरान वह पांचवीं गेंद पर मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हैं।

इस दौरान विराट कोहली वहां पहले से ही मौजूद रहते और वह गेंद को जल्दी से पकड़कर गेंदबाजी एंड पर खड़े कुलदीप की ओर फेंकते हैं, लेकिन कुलदीप (Kuldeep Yadav) इस दौरान फुर्ती में नजर नहीं आते और गेंद वह पकड़ने में नाकाम रहते हैं। गेंद फिर फील्डिंग कर रहे कप्तान रोहित के पास पहुंचती हैं। कुलदीप को बीच मैदान इस तरह की लापरवाही करता देख किंग कोहली और कप्तान रोहित खूब भड़के हुए नजर आए।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोहली को गुस्से में अपशब्द भी लिपसिंग करते हुए स्पॉट किया गया। कोहली कहते हैं कि बॉल पकड़ नहीं सकता क्या?

Kuldeep Yadav को IND-AUS Semi Final में नहीं मिला एक भी विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हुई। टीम की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए।भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, जबकि वरुण-जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक को एक सफलता मिली। वहीं, कुलदीप यादव ने 8 ओवर डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इस दौरान कुलदीप ने 44 रन खर्च किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here