इंडिया आइडियाज समिट : मोदी ने किया आत्मनिर्भर भारत का जिक्र, निवेशकों को न्योता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी इंडिया आइडियाज समिट (India Ideas Summit 2020) को संबोधित कर रहे हैं। वर्चुअल समिट की मेजबानी यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा की जा रही है। इसमें भारत-अमेरिका सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा हो रही है। इस समिट का थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है और इसी साल काउंसिल के गठन की 45वीं वर्षगांठ भी है।

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने यूएसआईबीसी के डिजिटल शिखर सम्मेलन में गवलान मुद्दे पर कहा कि हाल में पीएलए द्वारा शुरू किया गया संघर्ष चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अस्वीकार्य व्यवहार का उदाहरण है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि 20 भारतीय सैनिकों की मौत से अमेरिका को काफी दुख हुआ है। पोम्पियो ने भारत को महत्वपूर्ण साझीदार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदेश नीति का मुख्य स्तंभ बताया।

PM Modi At India Ideas Summit 2020 Live Updates:

Wed, 22 Jul 2020 21:28:09

भारत-अमेरिका की दोस्ती ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। अब वक्त है कि हमारी पार्टनरशिप दुनिया को महामारी से तेजी से उबरने में मदद करेः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:25:36

जब बाजार खुले हैं, अवसर काफी सारे हैं और विकल्प कई हैं तो क्या आशावाद पीछे रह सकता है। भारत में हर सार पिछले साल के मुकाबले FDI बढ़ रहा हैः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:23:00

फाइनैंस और इंश्योरेंस सेक्टर में आकर निवेश करें। भारत ने इंश्योरेंस सेक्टर में अब 100 फीसदी FDI को मंजूरी दी हैः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:21:12

डिफेंस और स्पेस सेक्टर में आकर निवेश करें। हम डिफेंस में निवेश के लिए FDI कैप बढ़ाकर 74 फीसदी कर रहे हैं। स्पेस सेक्टर में भी हम सुधार कर रहे हैंः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:19:51

भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने के लिए आप आमंत्रित हैं। भारत में अब तक का सबसे बड़ा इन्फ्रास्टक्चर निर्माण चल रहा है। एविएशन सेक्टर में आकर निवेश करें, इस क्षेत्र में भविष्य काफी सभावनाएं हैं

– पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:17:26

भारत आपको एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। भारत खुद को गैस बेस्ड इकॉनमी में बदल रहा है। इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे। क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे

– पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:15:28

भारत आपको हेल्थ सेक्टर में निवेश करने को आमंत्रित करता है। भारत का हेल्थकेयर सेक्टर 22 फीसदी की स्पीड से तरक्की कर रहा हैः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:12:54

भारत में निवेश का अवसर काफी बड़ा है। भारत आपको अपने किसानों की मेहनत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हैः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:10:29

आज के वक्त में दुनिया भारत की तरफ देख रही है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और टेक्नॉलजी का एक बेहतरीन मिश्रण है। भारत के नागरिकों और प्रशासन खुलेपन को प्रोत्साहित करते हैंः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:08:35

मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू कैपसिटी को बढ़ाना होगा। फाइनैंशल संस्थाओं को मजबूत करना होगाः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:05:45

हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है। हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा। मैं पूरी तरह से मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिएः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 21:04:00

USIBC इस साल अपनी 45वीं वर्षगांठ मना रहा है। ह पिछले दशकों में भारतीय और अमेरिकी व्यवसाय को करीब लेकर आया हैः पीएम मोदी

Wed, 22 Jul 2020 20:51:53

अब से कुछ ही पलों में पीएम मोदी इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करने वाले हैं। पीएम से पहले आज अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिका राजदूत केनेथ जस्टर ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Wed, 22 Jul 2020 20:35:45

मैं आर्थिक संबंधों की प्रमुखता को समझता हूं,ये अति आवश्यक मुद्दे हैं। ये वास्तव में देशों को एक-दूसरे से समझौते के प्रमुख आधार हैं। लेकिन मेरा मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच हम जहां वाणिज्य मुद्दों के माध्यम से काम करते हैं, हमें बड़ा सोचने की जरूरत है। वाणिज्य के इतर भारत और अमेरिका के बीच ज्यादा बड़ा संबंध है। यह जरूरी है कि बड़े परिदृश्य में हम मजबूती से साथ होंः विदेश मंत्री एस जयशंकर, इंडिया आइडियाज समिट में

Wed, 22 Jul 2020 20:29:32

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका को वाणिज्य संबंधों में लंबित समस्याओं का समाधान करने और बड़े परिदृश्य की ओर आगे बढ़ने की जरूरत है। इंडियाज आइडियाज समिट में ऑनलाइन संवाद सत्र के दौरान जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों में बृहद वैश्विक एजेंडा को आकार देने की क्षमता है।

Wed, 22 Jul 2020 20:27:32

भारत के पास चीन से ग्लोबल सप्लाई चेन छीनने और चीनी कंपनियों पर टेलिकॉम, मेडिकल सप्लाई आदि के क्षेत्र में निर्भरता कम करने का मौका है। भारत ऐसी स्थिति में है क्योंकि इसने अमेरिका समेत कई देशों का भरोसा जीता हैः अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो, इंडिया आइडियाज समिट में

Wed, 22 Jul 2020 20:25:04

चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा खड़ी की गई चुनौती के वक्त में हमारे लोकतंत्र साथ काम कर रहे हैं। पीएलए के द्वारा किए गए हालिया झड़प यह दिखाते हैं कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। 20 भारतीय जवानों की मौत का गहरा दुख हैः अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो, इंडिया आइडियाज समिट में

Wed, 22 Jul 2020 20:21:05

हमने स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप को कॉम्प्रिहेन्सिव ग्लोबल पार्टनरशिप में बदला है। जैसा कि पीएम ने हाल ही में कहा है कि यह शायद 21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता हैः केनेथ जस्टर, भारत में अमेरिकी राजदूत (इंडिया आइडियाज समिट में)

Wed, 22 Jul 2020 19:53:50

हमने पीएम मोदी को G-7 समिट में आमंत्रित किया है। वहां हमलोग अतंरराष्ट्रीय समृद्धि के नेटवर्क को बढ़ाएंगेः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो, इंडिया आइडिया समिट में

Wed, 22 Jul 2020 19:53:05

भारत-अमेरिका के अंदर क्षमता है कि एकसाथ काम करके दुनिया को आकार दें। हम मैरिटाइम सिक्यॉरिटी, काउंटर टेररिज्म, कनेक्टिविटी, कोरोना, क्लाइमेट चेंज आदि पर काम कर रहे हैं। इसका बड़ा हिस्सा यह है कि द्विपक्षाय रिश्तों को मजबूत करते हुए, बड़े एजेंडा को आकार कैसे दिया जाएः विदेश मंत्री, इंडिया आइडियाज समिट में

– एस जयशंकर ने कहा कि मैं आर्थिक संबंधों की प्रमुखता को समझता हूं…ये अति आवश्यक मुद्दे हैं। ये वास्तव में देशों को एक-दूसरे से समझौते के प्रमुख आधार हैं। लेकिन मेरा मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच हम जहां वाणिज्य मुद्दों के माध्यम से काम करते हैं, हमें बड़ा सोचने की जरुरत है।

– इंडिया आइडियाज शिखर बैठक में ऑनलाइन संवाद सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों में वैश्विक एजेंडे को आकार देने की क्षमता है। भारत और अमेरिका को वाणिज्य संबंधों में लंबित समस्याओं का समाधान करने और बड़े परिदृश्य की ओर आगे बढ़ने की जरुरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here