नयी दिल्ली। भारतीय राजनीति का अटल पुरोधा आखिरकार अटल मृत्यु से हार गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 9 हफ्तों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं.. आज अटल बिहारी बाजपेई की यह कविता उनपर ही लागू होती दिख रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी खराब बतायी जा रही है। बरसों पहले लिखी उनकी कविता ठन गई! मौत से ठन गई! पढ़ने पर जीवन की सच्चाई सामने आ जाती है। अलटजी एक राजनेता के तौर पर जनजन के प्रिय रहे हैं। चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष वे सबके प्रिय रहे हैं। वह इस समय जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे है। देशभर में उनकी दीर्घायु की कामना की जा रही है। वह पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं। एम्स की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बीते 24 घंटों में और खराब हुई है। उनकी हालत नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। गुरुवार को उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू भी वाजपेयी (93) का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे।
एम्स से पूरी घटनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए हमारे सूत्रों ने बताया कि नायडू सुबह 6.30 बजे एम्स पहुंचे जबकि अमित शाह सुबह 8.30 बजे एम्स पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा एम्स पहुंचे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेतागण वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक देखते हुए राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। वहीं सीएम वसुंधरा राजे गुरूवार को विमान से दिल्ली रवाना हो रही है। फारुख अब्दुल्ला भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। वाजपेयी की हालत नाजुक है और उन्हें अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे।
अटल बिहारी बाजपेई की खराब हालत को देखते हुए भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी जनआशीर्वाद यात्रा रोक कर दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा है, ‘अटल जी अटलजी हैं उनका जैसा दूसरा कोई नही है।’ वाजपेयी ने जब विदिशा लोकसभा सीट छोड़ी थी तब शिवराज को विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ाया गया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं और फिलहाल उनकी हालत नाजुक है। एम्स में इस समय हलचल तेज है। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल का हाल जानने के लिए एम्स में मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से दिल्ली पहुंच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स जाएंगी।
अटल बिहारी बाजपेई के स्वास्थ्य के लिए देश भर में दुआओं, हवन, प्रार्थना का दौर लगातार जारी है। सभी लोग अपने लोकप्रिय नेता की सेहत सुधरने के लिए प्रार्थना कर रहे है। सरकारी आर्युवेद कॉलेज की छात्राएं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार की कामना के लिए प्रार्थना कर रही हैं। वाजपेयी मधुमेह के मरीज हैं और उनका 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा है। वाजपेयी का जन्म 1924 में हुआ था। उनका एम्स में डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में इलाज हो रहा है, जो एम्स के निदेशक भी हैं। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लगातार वाजपेयी के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत नाजुक है, पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत लगातार खराब है उनमें कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है।