Fri, 26 Oct 2018 13:35:32 (IST)गिरफ्तारी देने के लिए राहुल गांधी लोधी रोड पुलिस स्टेशन जा रहे हैं।
Fri, 26 Oct 2018 13:34:51 (IST)सूत्रों की मानें तो सीबीआई विवाद को लेकर सीबीआई मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांकेतिक गिरफ्तारी देने जा रहे हैं।
Fri, 26 Oct 2018 13:31:01 (IST)सरकार की नियत है कि सच सामने आए और जल्दी सामने आए। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसी बात को आगे बढ़ाया हैः जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:29:58 (IST)जिनके खिलाफ जांच चल रही हो वह उसी एजेंसी में कैसे रह सकते हैंः जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:29:34 (IST)वह एजेंसी जो भ्रष्टाचार की जांच करते हैं जब उसके दो बड़े अधिकारी ऐसे मामले में फंस जाए तो इसके लिए बहुत ही ज्यादा सटीक और निष्पक्ष जांच की जरूरत होती हैः जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:28:37 (IST)सीबीआई विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सकारात्मक रहा और यह एक सकारात्मक कदम भी हैः अरुण जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:28:01 (IST)मामले की सीवीसी जांच चल रही है, जो भी सच होगा वह हमारे और आपके सामने आ जाएगाः जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:27:24 (IST)सीबीआई विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैंः जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:26:57 (IST)सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ सीवीसी की जांच चल रही है। इसलिए तब तक उन्हें जिम्मेदारी से हटे रहना चाहिए जिससे जांच प्रभावित न होः अरुण जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:26:47 (IST)सरकार की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। सरकार चाहती है कि सारे काम सही प्रक्रिया से होंः अरुण जेटली
Fri, 26 Oct 2018 13:23:08 (IST)राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि हम चौकीदार को चोरी नहीं करने देंगे।
Fri, 26 Oct 2018 13:22:21 (IST)राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राफेल मामले की जांच से बचने के लिए सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया है।
Fri, 26 Oct 2018 13:21:39 (IST)सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर साधा निशाना। कहा- पीएम ने अनिल अंबानी की जेब में देश की जनता का पैसा डाला।
Fri, 26 Oct 2018 13:11:38 (IST)सीबीआई विवाद को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने कई जगह पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
Fri, 26 Oct 2018 12:54:32 (IST)दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय की तरफ जा रहे मार्च के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार गाड़ी की बोनट पर चढ़ गए।
Fri, 26 Oct 2018 12:52:32 (IST)राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल
Fri, 26 Oct 2018 12:37:21 (IST)लखनऊ में सीबीआई दफ्तर के पास विरोध कर रहे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को हिरासत में लिया गया।
Fri, 26 Oct 2018 12:28:14 (IST)चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सीबीआई ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन। चंडीगढ़ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल।
Fri, 26 Oct 2018 12:26:44 (IST)सीबीआई विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहा मार्च दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय की तरफ रवाना। कई बड़े नेता भी मार्च में शामिल।
Fri, 26 Oct 2018 12:17:09 (IST)सीबीआई मुख्यालय के बाहर होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए शरद यादव और डी राजा समेत कई बड़े नेता पहुंचे।
Fri, 26 Oct 2018 12:15:57 (IST)सीबीआई विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहा मार्च थोड़ी देर में सीबीआई मुख्यालय पहुंचेगा।
Fri, 26 Oct 2018 12:15:02 (IST)सीबीआई विवाद को लेकर शरद यादव ने कहा कि हम इस मामले को राष्ट्रपति तक लेकर जाएंगे। वहां सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ होंगी। हमारी सभी पार्टियों से बातचीत हो गई है।
Fri, 26 Oct 2018 11:57:16 (IST)सीबीआई विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कोर्ट में सत्य साबित हुआ। कोर्ट की टिप्पणी सीबीआई की स्वतंत्रता को खत्म करने की चाहत रखने वालों के चेहरे पर तमाचा है।
Fri, 26 Oct 2018 11:46:22 (IST)सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बतौर अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर एम नागेश्वर राव ने अब तक जो भी फैसले लिए हैं और ट्रांसफर किए हैं उसे सीलबंद लिफाफे में पेश किया जाए।
Fri, 26 Oct 2018 11:42:15 (IST)सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की याचिका पर सीवीसी, केंद्र सरकार और अस्थाना को नोटिस जारी किया। इस मामले में अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी।
Fri, 26 Oct 2018 11:39:50 (IST)चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दोबारा सुनवाई नहीं कर लेता तब तक अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर एम नागेश्वर किसी भी तरह का नीतिगत फैसला नहीं ले सकेंगे। उन्हें सिर्फ रूटीन कामकाज देखने को कहा गया।
Fri, 26 Oct 2018 11:35:13 (IST)सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सीवीसी के लिए आलोक वर्मा के खिलाफ जांंच करने की अवधि को 10 दिन से बढ़ाकर 15 दिन किया। सीवीसी की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से तीन हफ्ते की मोहलत मांगी थी।
Fri, 26 Oct 2018 11:32:55 (IST)सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की तरफ से पेश हुए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि उनकी याचिका भी सुनी जाए।
Fri, 26 Oct 2018 11:32:42 (IST)सीवीसी की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जांच 10 दिन में पूरी नहीं हो सकती। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने जोर देते हुए कहा कि जांच तय समय में ही पूरी होनी चाहिए और इस मामले को लटकाना नहीं चाहिए।
Fri, 26 Oct 2018 11:32:08 (IST)सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने केंद्र से कहा कि हमें लगता है कि सीवीसी को आलोक वर्मा के खिलाफ 10 दिनों के अंदर जांच पूरी करनी चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के वर्तमान प्रभारी चीफ को इस दौरान कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहिए।
Fri, 26 Oct 2018 11:31:47 (IST)सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की तरफ से सीनियर ऐडवोकेट फली एस नरीमन ने दलील पेश की। नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सीबीआई निदेशक को उनके अधिकारों से वंचित करने का आदेश दिया। केंद्र ने उसी दिन सीबीआई चीफ का चार्ज लेने के लिए दूसरे शख्स को नियुक्त कर दिया।
Fri, 26 Oct 2018 11:29:51 (IST)चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सलाह दी है कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना मामले में सीवीसी 10 दिन के भीतर जांच पूरी करे।
Fri, 26 Oct 2018 11:28:02 (IST)आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, हम इसकी जांच करेंगे। हमें केवल यह देखना है कि किस तरह का अंतरिम आदेश पास किया जा सकता है।
Fri, 26 Oct 2018 11:25:01 (IST)फाली एस नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, सीवीसी और केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए ऑर्डर कानून के हिसाब से नहीं हैं।
Fri, 26 Oct 2018 11:23:45 (IST)सीबीआई में छिड़े घमासान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। फाली एस नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट में आलोक वर्मा का पक्ष रखते हुए कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी चिंता की बात यही है कि क्या उनको दो साल कार्यकाल पूरा होने से पहले किसी भी समय हटाया जा सकता है?
Fri, 26 Oct 2018 11:20:18 (IST)वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की अर्जी में राकेश अस्थाना पर नामजद आरोप है, इसलिए अस्थाना कोर्ट में मुकुल रोहतगी के जरिए अपना पक्ष रखेंगे।
Fri, 26 Oct 2018 11:17:56 (IST)कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार राफेल मुद्दे पर किरकिरी से बचने के लिए अधिकारियों को हटा रही है। अगर सरकार निर्दोष है तो उसे राफेल पर जेपीसी बिठानी चाहिए।
Fri, 26 Oct 2018 11:12:07 (IST)सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने भी छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
Fri, 26 Oct 2018 10:40:45 (IST)सीबीआई के इस प्रकरण ने बड़े राजनीतिक विवाद की शक्ल अख्तियार कर ली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में थोड़ी देर में सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल समेत कांग्रेस के तमाम नेता दयाल सिंह कॉलेज के बाहर जुट गए हैं। जयवीर शेरगिल ने तंज कसते हुए बयान दिया है कि ‘राफेल से घबराई मोदी शाह की जोड़ी, इसलिए रातों रात सीबीआई तोड़ी।’
Fri, 26 Oct 2018 10:38:35 (IST)सीबीआई विवाद के बीच निदेश आलोक वर्मा की याचिका पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सीनियर ऐडवोकेट फाली एस नरीमन सुप्रीम कोर्ट में आलोक वर्मा का पक्ष रखेंगे। वहीं सीवीसी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की तरफ से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे।
Fri, 26 Oct 2018 10:32:36 (IST)दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस के सांसद नदीम उल हक राहुल गांधी के नेतृत्व में सीबीआई मुख्यालय के बाहर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
Fri, 26 Oct 2018 10:26:05 (IST)आलोक वर्मा को हटाने को लेकर सीबीआई मुख्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस भी होगी शामिल।
Fri, 26 Oct 2018 10:25:33 (IST)कांग्रेस इस मामले को लेकर आज देश भर में CBI ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में CBI मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
Fri, 26 Oct 2018 10:25:15 (IST)सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया। राहुल ने कहा कि पीएम ने संविधान का अपमान किया है।
Fri, 26 Oct 2018 10:24:31 (IST)वहीं, सुनवाई से पहले शुक्रवार शाम को CBI ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया था कि वर्मा और अस्थाना को उनके पद से हटाया नहीं गया है। आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना सीबीआई के डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर के पद पर बने रहेंगे। सीबीआई के मुताबिक हालिया कदम केवल अंतरिम व्यवस्था के लिए उठाए गए हैं।
Fri, 26 Oct 2018 10:24:10 (IST)चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ आलोक वर्मा की इस याचिका पर सुनवाई करेगी।