Mission 2022: कांग्रेस शुरु करने जा रही दलित स्वाभिमान यात्रा

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी और अन्य दल अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में उतरने लगे हैं। कांग्रेस भी प्रदेश में दलित स्वाभिमान यात्रा निकालने की योजना बना चुकी है।

3 अगस्त से शुरु होगी यात्रा

यूपी के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी दलित स्वाभिमान यात्रा निकालने की योजना बना रही है। यह अभियान आने वाले 3 अगस्त से शुरु होने वाला है। प्रदेश में जहां अन्य राजनीतिक दल चुनावी अभियान को लेकर ब्राह्मण मतदाताओं का विशेष ध्यान दे रहे हैं। वहीं प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दलित स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से एक अलग रास्ते पर निकल रही है। इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलितों के उत्पीड़न को रोकना है।

सरकार को देंगे अल्टीमेटम

कांग्रेस दलित स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से यूपी सरकार को संदेश देना चाहती है। दलित स्वाभिमान यात्रा शुरू होने के बाद अगले 10 दिनों में उत्पीड़न रोकने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया जाएगा और उनकी तरफ से ठोस कदम उठाने की भी अपील कांग्रेस पार्टी करेगी। अगर कोई भी प्रतिक्रिया सरकार की तरफ से नहीं आती है तो प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस दलितों के लिए आंदोलन में करने की योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here