योगी जी कड़ी मेहनत कर रहे… काशी में पीएम ने ठोंकी ”कर्मठ” योगी की पीठ

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को 1,583 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही उन्होंने बीएचयू ग्राउंड में लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। बीते दिनों राज्य में नेतृत्व परिवर्तन और बड़े फेरबदल जैसी चर्चाओं को इसके जरिए उन्होंने खारिज किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्मठ और लोकप्रिय नेता बताते हुए उन्होंने कोरोना संकट से निपटने में योगी सरकार के काम की तारीफ की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यूपी के लिए पहले भी योजनाएं तैयार होती थीं, लेकिन 2017 से पहले लखनऊ से रोड़ा लग जाता था।

सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद हर काम को संभालते हैं। वह हर काम पर बारीकी से नजर रखते हैं और काशी से लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे कामों की निजी तौर पर निगरानी करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार में माफिया राज और गुंडा राज खत्म हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि आज बहन बेटियों की तरफ नजर उठाने वालों को पता है कि वह कानून से बच नहीं पाएंगे। आज यूपी में सरकार भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है।

इसलिए आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी ने जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोका है, वह अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब दिमागी बुखार और इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी से यहां कितनी मुश्किलें आती थीं।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व की गैर-भाजपा सरकारों पर भी इशारों में हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘यहां इच्छा शक्ति और स्वास्थ्य ढांचे के अभाव में छोटे-छोटे संकट भी विकराल हो जाते थे। यह तो बीते 100 सालों में दुनिया पर आई सबसे बड़ी आफत और महामारी है। इसलिए कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं। मैं यूपी में कोरोना वॉरियर्स और इस संकट से निपटने वाली पूरी टीम का आभारी हूं।

आप लोगों ने जिस तरह से दिन रात जुटकर काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वह बहुत बड़ी सेवा है। मुझे याद है कि आधी रात में भी जब मैं यहां व्यवस्था से जुड़े लोगों को फोन करता था तो वह मोर्चे पर तैनात मिलते थे। कठिन समय था, लेकिन आपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी।’

आइए जानते हैं उनके इस दौरे से जुड़ी हर बात –

लाइव अपडेट्स :

LIVE: PM Modi reaches BHU ground, UP CM felicitates him | India News | Zee News

पीएम मोदी ने दी सौगात: पीएम ने बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इसके बाद कार्यक्रम में इन योजनाओं के बारे में एक छोटी फिल्‍म का प्रदर्शन किया गया। इसमें योजनाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई।

  • 2:01 PM,Jul 15 2021

    उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है। यूपी में योगी की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस इसकी वजह है: पीएम मोदी

  • 11:58 AM,Jul 15 2021

    आज काशी के कलाकारों को अपनी कला दिखाने के लिए एक मंच मिल रहा है। अब से कुछ देर में मैं कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष काशी के लोगों को सौंपने वाला हूं: पीएम मोदी

  • 11:57 AM,Jul 15 2021

    काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं। आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं। इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं: पीएम मोदी

  • 11:55 AM,Jul 15 2021

    आज से जो रोरो सेवा और क्रूज बोर्ड का संचालन शुरु हुआ है। इससे काशी का टूरिज्म सेक्टर और फलने फूलने वाला है। हमारे नाविक साथियों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। डीजल नावों को सीएनजी में बदला जा रहा है। इससे पर्यावरण को लाभ होगा और पर्यटक भी आकर्षित होंगे: पीएम मोदी

  • 11:54 AM,Jul 15 2021

    शहर के 700 से ज्यादा स्थानों पर अडवांस सर्विलांस कैमरा लगाए जा रहे हैं। जगह-जगह एलईडी स्क्रीन, घाटों पर टेक्नॉलजी बेस इंफॉर्मेशन बोर्ड यहां आने वाले लोगों की मदद करेंगे। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती का लाइव प्रसारण संभव हो पाएगा : पीएम मोदी

  • 11:52 AM,Jul 15 2021

    गौदोलिया में मल्टी लेवल पार्किंग बनने से कितनी किचकिच कम होगी, ये बनारस के लोगों को भली भांति पता है। लहरतारा से चौका घाट फ्लाइओवर के नीचे से पार्किंग से लेकर दूसरी जनसुविधाओं का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। बनारस की किसी भी बहन को, परिवार को शुद्ध जल के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए हर घर जल अभियान पर तेजी से काम हो रहा है: पीएम मोदी, बीएचयू में

  • 11:49 AM,Jul 15 2021

    साफ-सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा जो इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी में तैयार हो रहा है। आज यूपी में गांवों के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल कॉलेज हों, एम्स हो, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व सुधार हो रहा है: पीएम मोदी, वाराणसी में

  • 11:49 AM,Jul 15 2021

    इस समय भी इस क्षेत्र में लगभग 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नए प्रोजेक्ट, नए संस्थान, काशी की विकास गाथा को और जीवंत बना रहे हैं। काशी की मां गंगा की स्वच्छता और सुंदरता हम सभी की आकांक्षा भी, प्राथमिकता हो। इसके लिए सड़क, सीवेज ट्रीटमेंट, घाटों का सुंदरीकरण, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है: पीएम मोदी

  • 11:46 AM,Jul 15 2021

    काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज अब काशी में भी उपलब्ध है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में कुछ और सेवाएं जुड़ रही हैं: पीएम मोदी

  • 11:44 AM,Jul 15 2021

    4 साल पहले तक जहां यूपी में दर्जनभर मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, उनकी संख्या अब करीब 4 गुना हो चुकी है। बहुत सारे मेडिकल कॉलेज का निर्माण अलग-अलग चरण में है। साढ़े पांच सौ ऑक्सिजन प्लांट बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। आज बनारस में ही 14 ऑक्सिजन प्लांट का लोकार्पण किया गया: पीएम मोदी, वाराणसी में

  • 11:42 AM,Jul 15 2021

    देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह यूपी ने संभाला, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका वो अभूतपूर्व है: पीएम मोदी

  • 11:36 AM,Jul 15 2021

    पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी बोले, ‘आप सब लोगन से सीधा मुलाकात का अवसर मिलल हौ। काशी के सभी लोगन कै प्रणाम। हम समस्त लोक के दुख हरै वाले, भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत है।’

  • 11:36 AM,Jul 15 2021

    पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी ने देश और दुनिया में नई पहचान बनाई है। नई काशी विकास की राह में नई ऊंचाइयां छू रही है। यह स्मार्ट काशी देश और दुनिया के लिए मॉडल बन गई है। पीएम मोदी का विजन और प्रेरणा लोगों को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है: सीएम योगी आदित्यनाथ

  • 11:29 AM,Jul 15 2021

    पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 1500 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष भी शामिल है। पीएम मोदी बीएचयू के बाद कन्वेंशन सेंटर जाएंगे।

सीएम योगी बोले-पीएम मोदी के नेतृत्‍व में काशी की नई पहचान बनी: सीएम योगी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का स्‍वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्‍व में काशी की दुनिया में नई पहचान बनी है। उन्‍होंने कहा कि नई काशी दुनिया के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री जी को कोरोना काल में लगातार वाराणसी की चिंता हो रही थी। वह लगातार संवाद करते रहे। सीएम ने काशी और उत्‍तर प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

पीएम मोदी बीएचयू पहुंचे- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्‍थल बीएचयू पहुंच चुके हैं। यहां पहले से मौजूद नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। यहां वह एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह कोरोना की तीसरी लहर के बाबत डॉक्टरों से संवाद करेंगे।

–पीएम मोदी ठीक साढ़े 10 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं ने उनका स्‍वागत किया।

-पिंडरा तहसील पर सपा के धरना प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने एक दर्जन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में।

-बीजेपी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल में जाने से रोकते एएसपी कुलदीप सिंह। बिना पास के प्रवेश करने के लिए पहुंचे।

-पीएम के आगमन के पहले बीएचयू के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सिर्फ पास धारकों को प्रवेश मिल रहा।कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड तक पुलिस छावनी में तब्दील। हेलीपैड की तरफ मीडियाकर्मियों से लेकर बिना सूची में शामिल जनप्रतिनिधियों का जाना वर्जित कर दिया गया।

-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट

-रुद्राक्ष पर लहराने लगे भारत-जापान के ध्वज-अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। रुद्राक्ष में बुधवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। जापानी स्टाइल में छतरियां लगाई गईं हैं जो इसे और भी खूबसूरत बना रही हैं। रंग-बिरंगी इन छतरियों से रुद्राक्ष में जापानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। रुद्राक्ष में अल्युमिनियम से बने 108 रुद्राक्ष लगाए गये हैं। स्टील से बने शिवलिंग के आकार में इसका मुख्य भाग है। इसमें आग से सुरक्षा के लिए आधुनिक सेंसर लगाए गये हैं। रुद्राक्ष में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता वाला मल्टीपरपज हॉल है जहां वियतनाम से कुर्सियां मंगाई गई हैं।

तीन कुंतल गेंदे के फुल से सजा मंच और पंडाल-आईआईटी बीएचयू के राजपुताना ग्राउंड को फूलों से सजाया गया है। पीएम के मंच और पंडाल को तीन कुंतल गेंदे के फूल से सजाया गया है। इसके लिए दिल्ली से कारिगर बुलाए गए थे। बुधवार को दिन भर उन्होंने मंच सजाने के लिए माला तैयार की। देर शाम मंच और पंडाल को माला से सजाया गया। पंडाल और पीएम के मंच के बीच के स्थान पर फूलों की रंगोली गुरुवार को सुबह बनाई जाएगी। रंगोली बनाने के लिए 25 किलो गुलाब, 10 किलो स्टार सफेदी, 18 किलो बसंती के फूल लगेंगे।

आज मेगा डायवर्जन, इन मार्गों पर ध्यान दें-पीएम के कार्यक्रम में मद्देनजर गुरुवार को मेगा डायवर्जन लागू किया गया है। पीएम के आगमन के 15 मिनट पहले ही संबंधित मार्गों पर आवागमन रोक दिया जाएगा। प्रमुख मार्ग चौकाघाट-तेलियाबाग मरीमाई -मलदहिया चौराहा सिगरा थाना-साजन चौराहा, बीएचयू कैम्पस के अन्दर के मार्गों पर न जाने के लिए कहा गया है। अति आवश्यक होने पर वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी गई है। शव वाहन और एंबुलेंस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

– प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे मंच पर पहुंचेंगे। यहां उनके साथ मंच पर बाएं तरफ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और राज्यमंत्री (स्वतंत्र  प्रभार) रवींद्र जायसवाल और दाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र  प्रभार) नीलकंठ तिवारी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह रहेंगे। मुख्यमंत्री स्वागत भाषण करेंगे। इसके बाद पीएम रिमोट कंट्रोल से परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद इन परियोजनाओं से मिलने वाले लाभ पर तीन मिनट के वीडियो क्लीप का प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री करीब आधा घंटा जनसभा को संबोधित करेंगे।

– पीएम दोपहर करीब सवा 12 बजे एमसीएच विंग भवन पहुंचेंगे। यहां पीएम के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी होंगे। सबसे पहले पीएम अस्पताल के भूतल और पहले तल पर पीडियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण व सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। फिर रजिस्ट्रेशन एरिया का भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात वह डीएम, आईएमएस के निदेशक, सीएमओ, आईएमए के उपाध्याक्ष सहित अन्य डॉक्टरों से संवाद करेंगे। पीएम के सामने प्रेजेंटेशन भी होगा। प्रधानमंत्री का यहां करीब 20 मिनट का संबोधन होगा।

– प्रधानमंत्री का रुद्राक्ष भवन में दोपहर पौने दो बजे आगमन होगा। सबसे पहले वह भवन के बाहर पार्क में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे। फिर रुद्राक्ष के शिलापट्ट का अनावरण करेंगे। वह प्रदर्शनी व गैलरी में सुविधाओं का जायजा लेंगे। सभागार में मुख्यमंत्री दुपट्टा और मोमेंटो देकर पीएम का अभिनंदन करेंगे। इसके बाद इस परियोजना का वीडियो क्लिप दिखाया जाएगा। फिर जापान के प्रधानमंत्री के रिकॉर्डेड भाषण का प्रसारण होगा। अंत में प्रधानमंत्री करीब पौन घंटे तक वहां मौजूद सभ्रांत लोगों को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here