नई दिल्ली। MAGGI MAGGI MAGGI इसे कौन नहीं जानता । मैगी घर के सदस्य की तरह बन चुकी है । हर घर में मैगी के पैकेट आपके जरूर मिल जाएंगे ।राशन खरीदने जा रहे हैं तो लिस्ट में मैगी का नाम तो जरूर शामिल होगा ही । लेकिन आपकी प्यारी मैगी एक बार फिर से विवादों में फंस गई है । जी हां और इस बार किसी फूड कंपनी या सरकार ने नहीं बल्कि इसका खुलासा खुद मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने किया है।
नेस्ले ने खुद किया खुलासा
नेस्ले ने खुद खुलासा करते हुए माना है कि नेस्ले के ज्यादातर प्रोडक्ट्स सेहत के लिये अच्छे नहीं हैं । नेस्ले ने बताया है कि 60 फीसदी से ज्यादा प्रोडक्ट्स सेहत के मानकों को पूरा नहीं करते हैं । नेस्ले ने कहा है कि हमारे 60 फीसदी से ज्यादा फूड और ड्रिंक्स स्वास्थय की मान्यता प्राप्त परिभाषा को पूरा नहीं करते । यही नहीं नेस्ले से यहां तक कहा है कि कुछ प्रोडक्ट्स में कितना भी सुधार कर लें ये सेहतमंद नहीं हो सकते हैं ।
नेस्ले सुधार के लिये कर रही काम
जानकारी के मुताबिक नेस्ले ने स्वीकार किया है कि उसके 60 फीसदी प्रोडक्ट्स हेल्दी नहीं हैं । कंपनी ने अब अपने प्रोडक्ट्स में न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ाने के लिये नई रणनीति पर काम करने की भी बात कही है । आपको बता दें ये कंपनी के अंदरूनी डॉक्यूमेंट्स में माना गया है।
हेल्थ स्टार रेटिंग सिस्टम में कहां है नेस्ले?
जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ स्टार रेटिंग सिस्टम में एनिमल फूड और मेडिकल न्यूट्रिशिन को छोड़कर नेस्ले के केवल 37% फूड एंड बेवरेज प्रोडक्ट्स ही 5 में से 3.5 से ज्यादा की रेटिंग पाने में कामयाब रहे हैं ।नेस्ले का कहना है कि हेल्थ स्टार रेटिंग और न्यूट्री-स्कोर को प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी के लिए अच्छा माना जाता है । कंपनी का मानना है उसके आधे से ज्यादा प्रोडक्ट इस हेल्थ सिस्टम में नहीं आते।
नेस्ले कई सारे प्रोडक्ट्स बनाता है जैसे मैगी, नेस्कैफे, किटकैट ये सभी भारत के अलावा दुनिया भर में बेचे जाते हैं । नेस्ले अब अपना पूरा पोर्टफोलियो ही बदलने पर विचार कर रही है ।नए पोर्टफोलियो में फोकस जरूर पोषण और बैलेंस्ड डाइट वाले प्रोडक्ट्स पर होगा।