NZ दौरे के बाद लिया जा सकता है रोहित की टी20 कप्तानी को लेकर फैसला

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से आउट हो गई। इस मैच के बाद से कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। हरभजन सिंह तो यहां तक कह चुके हैं कि टीम इंडिया को हेड कोच और कप्तान दोनों बदलने की जरूरत है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है, जहां हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है और रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस सीरीज के बाद भारत की टी20 कप्तानी को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स पर कहा, ‘बिल्कुल इस हार के बाद कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। यह काफी कड़वी हार थी। हमने अच्छी तैयारी की थी, टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था। हां, दो अहम इंजरी ने हमारे प्लान बिगाड़े, लेकिन यह तो इस गेम का नेचर है। अगर आप इंग्लैंड को देखेंगे तो वह भी जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के बिना खेले, लेकिन वह संघर्ष करते नहीं दिखे। जहां तक कप्तानी की बात है, इस पर चर्चा होगी। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद हम इसको लेकर बैठेंगे।’

क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे टी20 टीम की कप्तानी?

ऐसा माना जा रहा है कि रोहित आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पर फोकस करने के लिए टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को ज्यादा से ज्यादा टी20 सीरीज में भारत की कमान संभालने का मौका मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here