लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में शनिवार को नया मुख्यमंत्री चुनने से पहले हंगामा हुआ। इमरान खान और शहबाज शरीफ की पार्टी के विधायकों समेत अन्य पार्टियों के विधायकों के बीच मारपीट हो गई। असेंबली के डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी के साथ भी बदसलूकी की गई और थप्पड़ मारे गए। कुछ खबरों में कहा गया है कि मारपीट की वजह से मजारी के हाथ में फ्रेक्चर हो गया है।
कई घंटे बाद इमरान की पार्टी (PTI) और PML-Q ने कार्यवाही का बायकॉट कर दिया। इस दौरान हमजा शहबाज को नया मुख्यमंत्री चुना गया। वो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हैं।
PTI के बागी नेताओं के साथ हाथापाई
कार्यवाही के दौरान PTI सदस्य सदन में ‘लोटा’ लेकर आए और पार्टी छोड़ने वाले विधायकों पर ‘लोटा, लोटा’ चिल्लाने लगे। इस पर PML-N नेता भड़क गए और दोनों गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान सत्र के लिए विधानसभा पहुंचे डिप्टी स्पीकर मजारी पर ट्रेजरी बेंच के लोगों ने हमला बोल दिया। दरअसल, पाकिस्तान में लोटा उन नेताओं को कहा जाता है जो मौका परस्त होते हैं और अपना फायदा देखकर पाला या पार्टी बदल लेते हैं।
पंजाब में कड़ा मुकाबला
बता दें कि पंजाब की सत्ता के लिए दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर थी। हमजा शहबाज PML-N और उनके गठबंधन (PDM) की तरफ से उम्मीदवार थे। वहीं, PML-Q के नेता परवेज इलाही को इमरान खान की पार्टी PTI का समर्थन मिला था।
लाहौर हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
इससे पहले बुधवार को लाहौर हाईकोर्ट ने हमजा शहबाज के जल्दी चुनाव कराने और डिप्टी स्पीकर की पावर को बहाल करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने डिप्टी स्पीकर को 16 अप्रैल को चुनाव कराने के आदेश दिए थे।
बता दें कि पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार से इस्तीफा ले लिया था। 1 अप्रैल को गवर्नर को इस्तीफा देने के बाद से पंजाब में CM की कुर्सी खाली है। पाकिस्तान में कहा जाता है कि जिस पार्टी की पंजाब में सरकार होगी, वही पार्टी इस्लामाबाद पर भी राज करेगी। यानी उसी पार्टी का प्रधानमंत्री होगा। एक बार फिर ये बात साबित हो गई है।