मौजूदा समय में अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज खत्म हो जाए तो उसके पास रिचार्ज करने के तमाम विकल्प उपलब्ध हैं। लोगों के पास पेटीएम, फोनपे, गूगलपे जैसी कई मोबाइल ऐप सहित नेटवर्क ऑपरेटर की वेबसाइट और रिटेल दुकानों से रिचार्ज कराने के विकल्प हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज (ऐप या वेबसाइट से) करने का विकल्प चुनता है तो उसके पास कई बार कैशबैक पाने का मौका भी रहता है।
और, यह स्वाभाविक है कि अगर किसी व्यक्ति को कैशबैक मिलेगा तो उसे अच्छा महसूस होगा क्योंकि कैशबैक मिलने से उसके रिचार्ज करने की लागत घट जाएगी। ऐसे में आज हम आपको पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर कैसे कैशबैक हासिल किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी देंगे। चलिए, आपको बताते हैं कि पेटीएम से कैसे मोबाइल चार्ज करें, जिससे आपको कैशबैक मिले।
Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने पर कैसे पाएं कैशबैक?
- सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं।
- इसके बाद मोबाइल रिचार्ज के विकल्प को चुनें।
- यहां अपना या वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर रिचार्ज करना है।
- इसके बाद ऑपरेटर सेलेक्ट करें।
- यहां आपको रिचार्ज के विकल्प मिलेंगे। इनमें से वह रिचार्ज चुनें, जो आपको करना है।
- इसके बाद पेमेंट करने से पहले आपको अप्लाई प्रोमोकोड का ऑप्शन दिखेगा।
- अप्लाई प्रोमोकोड पर क्लिक करें।
- यहां वह प्रोमोकोड चुनें, जो आपको रिचार्ज के लिए अप्लाई करना है।
- इसके बाद पेमेंट कर दें। आपका रिचार्ज हो जाएगा।
प्रोमोकोड के जरिए मिलता है कैशबैक
23 मई की सुबह जब हमने पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर प्रोमोकोड के विकल्प को चुना तो हमें यहां दो ऑप्शन मिले। एक ऑप्शन था- फ्लैट 10 रुपये कैशबैक का और दूसरा विकल्प था- 1000 रुपये तक के कैशबैक का। अगर कोई व्यक्ति दूसरा विकल्प चलता है तो उसे भारी कैशबैक मिल सकता है। हालांकि, इनकी कुछ नियम व शर्तें हैं, जिन्हें आप रिचार्ज करते समय जान सकते हैं।