भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के 271 रन के जवाब में इंग्लिश टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई। 5वें दिन मोहम्मद शमी की फिफ्टी और जसप्रीत बुमराह की नाबाद 36 रन की पारी ने मैच पर भारत की पकड़ मजबूत की। इन दोनों ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की पार्टनरशिप की। यह इंग्लैंड की जमीन पर 9वें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। शमी 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
5वें दिन मैच के दौरान काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। मैदान पर कई बार भारतीय और इंग्लिश प्लेयर्स भिड़ गए। पहले इंग्लिश गेंदबाजों ने बुमराह और शमी की स्लेजिंग की। इसका भारतीय खिलाड़ियों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान विराट भी जोस बटलर और ओली रॉबिन्सन को कुछ बोलते देखे गए।
जब इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके थे, तब ओली रॉबिन्सन क्रीज पर आए। विराट ने उन्हें और बटलर को स्लेज किया। वे दोनों को कुछ समझाते नजर आए।
भारत ने मैच के 5वें दिन 6 विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया। रॉबिन्सन ने इशांत को आउट कर 7वें दिन का पहला झटका दिया।
इसके बाद पंत को रॉबिन्सन ने पंत को आउट कर दो झटके दिए। पंत 22 रन बनाकर आउट हुए।
मैच का टर्निंग पॉइंट शमी और बुमराह की बैटिंग रही। दोनों ने शानदार बैटिंग कर इंग्लिश टीम को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की।
शमी ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। 106वें ओवर में मोइन अली की बॉल पर शमी ने 92 मीटर लंबा छक्का लगाया। यह उनकी दूसरी टेस्ट फिफ्टी रही।
शमी इस टेस्ट में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं बुमराह ने भी 36* रन बनाए। उनका पिछला हाईएस्ट स्कोर 28 रन था।
शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप कर डाली। कप्तान कोहली भी ताली बजाने से खुद को नहीं रोक सके।
भारत की दूसरी पारी के दौरान बुमराह को 2 बार सिर में चोट लगी, एकबार एंडरसन और दूसरी बार मार्क वुड की बॉल पर।
पारी घोषित करते भारतीय कप्तान विराट कोहली।
इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स रोरी बर्न्स और डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए। बर्न्स को बुमराह और सिबली को शमी ने पवेलियन भेजा।
इस साल 5वीं बार बर्न्स शून्य पर आउट हुए। वे सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ी बने। भारत के खिलाफ टेस्ट की 1 पारी में पहली बार दोनों इंग्लिश ओपनर 0 पर आउट हुए।
पिछली पारी में 180 रन बनाने वाले रूट को बुमराह ने पवेलियन भेजा। वे 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कोहली के हाथों कैच कराया। बुमराह ने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 5 बार पैट कमिंस और रूट को आउट किया है।
यह पहली बार है कि जिस टेस्ट में रूट ने सेंचुरी लगाई हो और वह मैच इंग्लिश टीम हारी है। इससे पहले 22 सेंचुरी में से 16 में टीम को जीत मिली थी। वहीं 5 मैच ड्रॉ रहे थे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक फैन विराट कोहली से मिलने ग्राउंड पर चला गया था। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे वहां से हटाया।
भारतीय पेस बॉलर्स ने दोनों पारी मिलाकर कुल 19 विकेट लिए। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। उन्होंने बटलर, मोइन अली, सैम करन और एंडरसन को आउट किया।
एंडरसन को आउट करने के बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। यह भारत की लॉर्ड्स में 19 टेस्ट में तीसरी जीत है।