PM मोदी की इस ताजा तस्वीर पर पुतिन क्या कहेंगे?

नई दिल्ली। पीएम मोदी अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र हुआ करती है। खासकर जब भी पीएम मोदी विदेशी दौरे पर होते हैं उनकी तस्वीरें वायरल होती है।

पीएम मोदी अब यूक्रेन के दौरे पर है और सात घंटे वहां पर रहेंगे। बता दें कि इस वक्त यूके्रन और रूस में जंग चल रही है, जो अब तक खत्म नहीं हुई है।

ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस जंग को खत्म करने की पहल कर सकते हैं। कीव में उनका जोरदार स्वागत किया गया है। पोलैंड की सफल यात्रा के बाद ट्रेन से सफर करके पीएम मोदी आज यूक्रेन पहुंचे।

यूक्रेन पहुंचते ही जेलेंस्की ने तो उन्हें गले लगा लिया। जब पीएम मोदी पहुंचे तो पहले से इंतजार कर रहे जेलेंस्की ने खुद हाथ आगे बढ़ाया और पीएम मोदी को गले लगा लिया।

जिस अंदाज में दोनों नेता मिले उसे देखकर दुनिया भी हैरान हो सकती है। दोनों की मुलाकात पर दुनिया की नजरे थी क्योंकि हाल ही में पीएम मोदी पुतिन से मिले हैं और उन्होंने पुतिन को गले लगाया था। सोशल मीडिया पर आप देख सकते है कि जेलेंस्की ने खुद हाथ बढ़ाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें गले लगाया। इस शानदार स्वागत के बादपीएम मोदी जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर बात की है।

माना जा रहा है कि शायद पीएम मोदी ने ताजा हालात पर चर्चा की हो और जंग खत्म कराने पर बात की हो। जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच गले लगने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं क्योंकि पीएम मोदी ने जब पुतिन से गले लगकर मुलाकात की थी, तब जेलेंस्की ने ही खूब कोसा था. लोकतंत्र की दुहाई देकर एक तरह से पीएम मोदी की आलोचना की थी। अब देखना होगा इस तस्वीर पर पुतिन की तरफ से क्या कहा जाता है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here