PM को भगवान माननेवालों में अब मंत्री उपेंद्र तिवारी भी

हरदोई। यूपी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने एक बार फिर अपना बड़बोलापन दिखाया है। हरदोई में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वशक्तिमान बताया। कहा कि नरेंद्र भाई मोदी कोई आम आदमी नहीं, वो भगवान का अवतार हैं। अपने बयान से उन्होंने वहां मौजूद लोगों की जरूर लूट ली, लेकिन अब विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अपना यह बयान मंगलवार को हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

Advertisement

उपेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसा महापुरुष धरती पर एक बार ही आता है। इसलिए प्रधानमंत्री कोई साधारण नहीं, वह साक्षात भगवान का स्वरूप हैं। वे प्रधानसेवक के रुप में हमारे आपके बीच काम करने आए हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत हरदोई में आयोजित स्वच्छता संगोष्ठी को मंत्री उपेंद्र तिवारी ने संबोधित किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत हरदोई में आयोजित स्वच्छता संगोष्ठी को मंत्री उपेंद्र तिवारी ने संबोधित किया।

हफ्ते भर के अंदर तीसरा विवादित बयान
इससे पहले उपेंद्र तिवारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर दिए अपने बेतुके बयान से फजीहत करा चुके हैं। इसके बाद इसकी सफाई में जब मुंह खोला तो बिगड़े बोल ही निकले। बलिया में उन्होंने कहा कि सुनने वाले समझ नहीं पाए, लिखने वाले नशे में रहते हैं।

मैंने पेट्रोल से चलने वाली 4 व्हीलर की बात कही थी। खुद को बेबाक बताते हुए दूसरों को दायरे में रहने की नसीहत दे डाली। दरअसल, विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आने और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उपेंद्र तिवारी की यह प्रतिक्रिया आई थी।

कहां- क्या बोले, मंत्री उपेंद्र तिवारी

  • हरदोईः ‘नरेंद्र भाई मोदी कोई आम आदमी नहीं हैं। वो भगवान का स्वरूप हैं।’
  • जालौनः ‘मुट्ठी भर लोग ही चार पहिया गाड़ी चलाते हैं। उन्हें ही पेट्रोल की आवश्यकता होती है। 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती।’
  • बलियाः महंगाई के बयान पर सफाई देते हुए बोले- ‘सुनने वाले समझ नहीं पाए, लिखने वाले नशे में रहते हैं। मैंने पेट्रोल से चलने वाले 4 व्हीलर की बात कही थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here