PM मोदी ने निभाया वादा, शिलान्यास के बाद अब डिफेंस यूपी कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसी भी परियोजना के शिलान्यास के बाद उद्घाटन भी करने के अपने वादे के क्रम में उत्तर प्रदेश के साथ ही देश को बड़ा तोहफा मिलेगा। पीएम नरेन्द्र 14 सितंबर को अलीगढ़ में दो हजार करोड़ से अधिक के निवेश वाली परियोजना यूपी डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलीगढ़ के 14 सितंबर के दौरे को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का बड़ा आगाज भी माना जा रहा है। डिफेंस कॉरिडोर के साथ ही पीएम मोदी अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। अलीगढ़ में ही बनी हवाई पट्टी का भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इसका नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर किया गया है। पीएम मोदी के इस दौरे को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में रोजगार देने का बड़ा उपक्रम माने जा रहे डिफेंस यूपी कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को दो हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली यूपी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि यूपी रक्षा उत्पाद, ब्रह्मोस मिसाइल, टैंक और अन्य उत्पाद के लिहाज से आगे बढ़ा है।

उन्होंने बताया कि फरवरी 2018 के बाद तेजी से काम हुआ है। डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में 200 एकड़ जमीन ली गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने छह नोड की घोषणा की थी। इनमें झांसी नोड सबसे बड़ा है। इसके लिए 2037 करोड़ की रिलीज के साथ 29 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया गया है।

सतीश महाना ने बताया कि डिफेंस यूपी कॉरिडोर से प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। इसी के क्रम में ब्रह्मोस के निर्माण के लिए लखनऊ में 200 एकड़ जमीन दी जा रही है। उद्योग मंत्री महाना ने बताया कि 14 को अलीगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी को प्रदर्शनी और फिल्म के जरिए डिफेंस यूपी कॉरिडोर के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

सतीश महाना ने कहा कि इसके लिए जमीन की लागत पर निवेशक को 25 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। यह कॉरिडोर कारोबारियों और उद्यमियों के लिहाज से काफी अहम है। इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा। जिसमें 19 इंडस्ट्रियल यूनिट्स होंगी। इसके लिए 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस डिफेंस कॉरिडोर का पीएम मोदी ने 2018 में शिलान्यास किया था। डिफेंस यूपी कॉरिडोर अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट को जोड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here