Shivpal Yadav ने कहा बहुत दिन हो गए जेल नहीं गए, अब समय आ गया है…

इटावा। क्षेत्र पंचायत की बैठक में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे कार्य अच्छे हैं, इसकी वह प्रशंसा करते हैं। अच्छे कार्य करने वालों की हर किसी को सराहना करनी चाहिए। लेकिन यह भी सच है कि उनके बेलगाम अफसर प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने बिजली की बिगड़ी हालत पर कहा कि इस विभाग को सिर्फ छापेमारी कर अवैध वसूली करना आता है। बिजली के लिए त्राहि-त्राहि मची है। बामुश्किल से आठ से 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इसके लिए लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि वह जन समस्याओं को लेकर जेल भरो आंदोलन को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बहुत दिन हो गए, वह जेल नहीं गए। अब समय आ गया, जनहित के लिए वह जेल जाने को तैयार हैं।

ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक से पहले क्षेत्रीय विधायक एवं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दो करोड़ 80 लाख की लागत से 46 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा एक करोड़ दो लाख की लागत वाले 16 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

ब्लाक क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पंचम/केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से सड़क निर्माण, सीसी मार्ग निर्माण, नाले नालियां, अमृत सरोवर आदि का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। शिवपाल सिंह ने अपनी विधायक निधि से प्रस्तावित सात अन्य कार्यों की शिला पट्टिका का अनावरण किया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख डा. अंजली यादव, खंड विकास अधिकारी शौकत अली समेत संबंधित कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्राम प्रधानों सहित बीडीसी सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

बैठक में एसडीएम, तहसीलदार नदारद 

क्षेत्र पंचायत की बैठक में एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारियों का रहना जरूरी होता है, मगर कोई मौजूद नहीं रहा। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख डा. बृजेश चंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव, शिवप्रकाश डीलर सहित अनेक ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों के साथ संबंधित ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here