Sitapur: फोन पर बोला…पापा मैं घर पहुंच रहा हूं, सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव

सीतापुर। एक महीने बाद लखनऊ से लौट रहे बेटे से उसकी लोकेशन पिता फोन पर बार-बार ले रहे थे। शुक्रवार शाम 5.24 बजे आखि‍री काल के बाद बेटे का फोन बंद हो गया। चूंकि अंतिम काल रिसीव होने पर बेटे ने पिता से यही बोला था कि पापा बस आ गया हूं, घर पहुंचने वाला हूं। रात 8 बजे तक जब बेटा घर नहीं पहुंचा और उधर उसका फोन भी बंद हो चुका था तो घर वालों की चिंता स्वाभाविक थी। परिवार वालों ने गांव के बाहर इधर-उधर युवक की तलाश की, पर वह नहीं मिला। शनिवार सुबह उसका शव गांव के बाहर पेड़ से नीचे लटकता हुआ मिला है।

Advertisement

तीन भाई बहनों में बड़ा था हिमांशु : मामला कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस चौकी कचनार इलाके के रामपुर टिकवा पारा का है। यहां से छत्रेश्वर दयाल मिश्र और उनका बेटा हिमांशु मिश्र रिलायंस कंपनी में लखनऊ में काम करते हैं। छत्रेश्वर ने बताया, उनका बेटा पांच जून को नौकरी पर लखनऊ गया था।

एक महीने बाद शनिवार शाम को सवारी वाहन से घर लौट रहा था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा और शनिवार सुबह उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला है। मृतक हिमांशु मिश्र तीन भाई बहनों में बड़ा था। उससे उसकी छोटी बहन लक्ष्मी और सबसे छोटा भाई आलोक 13 साल का है। हिमांशु अभी अविवाहित था। हिमांशु और उसके पिता रिलायंस कंपनी में गाड़ी चलाते थे।

संदिग्ध मौत हत्या की आशंका : ग्रामीणों के मुताबिक, हिमांशु की गर्दन रस्सी से कसकर पेड़ की डाल से बंधी थी। हिमांशु के पैर नीचे जमीन में घुटने से मुड़े थे। पैर में चोट के निशान भी थे। खून बह रहा था।

होली में हिमांशु से मारपीट में दर्ज हुआ था मुकदमा : हिमांशु के पिता ने बताया कि होली के दौरान गांव के मुंडे और छन्नू ने हिमांशु को मारा पीटा था।इस मामले में उन्होंने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया था।

पुलिस बोली प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला : कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर सुबह वह मौके पर गए थे। प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने जैसा ही प्रतीत हो रहा था लेकिन, फिर भी मौत के कारण की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here