Sunny Leone ने धूमधाम से मनाया बेटी का बर्थडे, सामने आई सेलिब्रेशन की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने काम के साथ परिवार को भी पूरा समय देते हैं। सनी लियोनी एक सुपरहिट एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक अच्छी मां भी है। उन्हें अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ वक्त बिताते देखा जाता है। सनी पहली बार निशा कौर वेब की मां बनी थी उन्होंने निशा को गोद लिया था। ऐसे में सनी निशा के बेहद करीब है। हाल ही में उन्होंने अपनी लाड़ली का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Advertisement

इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ स्पेशल तैयरियां की थी। बेटी के जन्मदिन पर सनी ने परिवार के साथ मिलकर पार्टी की। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी बेटी को केक खिलाती नजर आ रही हैं। इस दौरान बर्थडे गर्ल व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही है जिसमे बिल्कुल प्रिंसेज लग रही है।

निशा के दोनों जुड़वां भाई भी तस्वीरों में उनके मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फोटोज के कैप्शन में लिखा-, ‘मेरी बेबी गर्ल निशा को 7वां जन्मदिन मुबारक !! मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें वैसे ही मुस्कुराते और चमकते हुए देखना चाहती हूं जैसी तुम हो’।

सनी ने बेटी को लिया था गोद

बता दें साल 2017 में सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से निशा को गोद लिया था। उस वक्त निशा करीब 2 साल की थी। निशा को गोद लिए हुए 5 साल बीत चुके हैं। सनी के इस कदम की कई लोगों ने तारीफ की थी। वहीं साल 2018 में सनी और डेनियल दूसरी बार पेरेंट्स बने थे। सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे। इनका नाम उन्होंने अशर और नोआ रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here