TEAM INDIA के ड्रेसिंग रूम तक पहुंची किसान आंदोलन की आंच

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों कृषि कानूनों को लेकर बवाल मचा हुआ है। आलम तो यह है किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। इतना ही नहीं किसानों के इस आंदोलन को लेकर भारत ही नहीं विदेशों में चर्चा हो रही है। अब इस आंदोलन को लेकर खिलाड़ी भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय टीम की मीटिंग में खिलाडिय़ों ने भी किसान आंदोलन चर्चा की है।

इस बात खुलासा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने की है। भारत और इंग्लैंड के बीच कल से पहला टेस्ट मैच चेन्नई में शुरू हो रहा है।

मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम की मीटिंग हुई और इस मीटिंग में जहां खेल के साथ साथ किसान आंदोलन का मामला भी उठा।

जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की है। इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि टीम की बैठक में किसान आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

कल से शुरू हो रहे चेन्नई टेस्ट से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ये बात कही। विराट कोहली से जब किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने टीम मीटिंग में संक्षेप में चर्चा की। सभी ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की।

इससे पहले विराट कोहली ने इससे पहले बुधवार को ट्वीट भी किया था। उन्होंने कहा कि असहमति के इस समय हम सभी एकजुट रहें किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल आएगा। इससे सभी मिलकर आगे बढ़े।

रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था, भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालन वक्त की मांग है। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा।

सचिन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय संप्रभुता से किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं होगा और सभी तरह की विदेशी ताकतें इससे दूर रह। भारतीय लोग भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला भारतीयों को ही लेना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रह।

बता दें कि भारत औ इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है। दोनों टीमों ने गुरुवार को जमकर पसीना बहाया है। हालांकि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here