Tokyo Olympic: सौरभ चौधरी फाइनल में, जगी पदक की उम्मीद

मेरठ। 19 वर्ष के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफाइंग राउंड में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफाइंग इवेंट में वह सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बने। पॉइंट्स टेबल में उन्होंने पहले नंबर पर जगह बनाई। इसी के साथ ही वह फाइनल में भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में कुल 586 अंक हासिल किए। इस दौरान दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे नंबर पर जर्मनी के खिलाड़ी रहे। सौरभ चौधरी के शानदार प्रदर्शन के बाद पदक जीतने की उम्मीद और बढ़ गई है। वह भारत की तरफ से पांचवें भारतीय निशानेबाज हो सकते हैं, जिनको ओलंपिक में पदक मिलेगा।

इसके पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर, गगन नारंग, अभिनव बिंद्रा और विजय कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की है। मेरठ की सौरव चौधरी से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें हैं। पिछले दिनों Bharatkhabar.com ने उनके पिता जी से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सौरभ की कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी और वह देश का नाम रोशन करेंगे।

उनके पिता जगमोहन चौधरी से एक विशेष बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश को गोल्ड दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की है। वह टोक्यो ओलंपिक में अपने लक्ष्य को लेकर बिल्कुल साफ है और इसका नतीजा आने वाले ओलंपिक में देखने को मिलेगा।

इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने से सौरव चौधरी महज कुछ कदम और दूर रहे हैं। इसके पहले भी उनके प्रदर्शन की खूब सराहना हुई है। एशियाई खेलों में वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे, जिन्होंने भारतीय निशानेबाज के तौर पर स्वर्ण पदक जीता। अब टोक्यो ओलंपिक में भी उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here