नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलम्पिक में गुरुवार को बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
हालांकि इस मुकाबले में एक समय भारत मुश्किल में नजर आ रहा था लेकिन आखिरी तीन मिनट में दो गोल कर भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने लगातार दो मुकाबले अपने नाम किये हैं।
इससे पहले कल स्पेन को भारतीय टीम ने शिकस्त दी थी। अब देखना रोचक क्या भारत चार दशक बाद ओलम्पिक में पदक जीतता है या नहीं लेकिन भारत की ‘युवा ब्रिगेड’ अलग नजर आ रही है। अर्जेंटीना के खिलाफ ‘युवा ब्रिगेड’ ने साबित किया है।
भारत के लिए वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल दाग। दूसरी ओर अर्जेंटीना ने 48वें मिनट में माइको केसेला के गोल कर पर बराबरी की और 58वें मिनट तक स्कोर बराबर था।
लेकिन अंतिम तीन मिनट में भारत ने पूरे मैच का नक्शा बदल दिया है। इस जीत से एक बात तो साफ हो गई है भारत अब कड़े मुकाबले में किसी भी तरह से दबाव नहीं आने वाली है। भारत को अब 30 जुलाई को आखिरी पूल मैच में मेजबान जापान से खेलना है।
शुरुआत के दो क्वार्टर दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आलम तो यह रहा कि पहले क्वार्टर में कोई भी गोल दोनों टीमों की तरफ से नहीं हो सका है।
हालांकि इसके बाद के क्वार्टर में भारत ने जोरदार हमला किया लेकिन गोल तीसरे क्वार्टर किया और 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद मौजूदा चैम्पियन अर्जेटीना ने 48 मिनट में गोल में बदलकर स्कुथ कासेला ने स्कोर 1-1 कर दिया। हाालंकि मैच के अंतिम क्षणों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर लिया।