UP में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, 314 पर पहुंची तादाद

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 300 की तादाद पार हो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, इनमें 164 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। उधर, खबर आ रही है कि अब तक 37 जिलों में 3151 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं। इन्हें क्वारैंटाइन किया गया गया है। वहीं नोएडा में विदेश से आए 131 लोग अभी भी लापता हैं जिनको खोजने में जिला प्रशासन जुटा है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन खोलने के बारे में फैसला 11-12 अप्रैल को केंद्र सरकार से बातचीत के बाद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तब्लीगी जमात के कारण अचानक कुछ परिस्थितियां बदली हैं। अब तक प्रदेश में 314 केस हैं जिनमें 168 केस जमातियों के हैं। इससे स्थितियां कुछ बिगड़ी हैं। जमातियों ने चिंता को बढ़ा दिया है। इसके बाद भी स्थिति हमारे नियंत्रण में है।

इस बीच मेरठ से अच्छी खबर आई। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामले सामने नहीं आया हैं। आगरा में सोमवार देर रात को कोरोनावायरस की दवा बेचने वाले एक फर्जी चिकित्सक को पुलिस ने पकड़कर केस दर्ज किया। यह लोगों के इलाज का दावा कर रहा था। पुलिस ने शिकायत के बाद यह कार्रवाई की।

37 जिलों तक पहुंचा महामारी का वायरस
उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोनावायरस के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 37 जिलों में संक्रमितों की संख्या 308 हो गई है। इनमें 164 संक्रमित तब्लीगी जमाती हैं। सोमवार को 26 नए जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई

सबसे ज्यादा संक्रमित नोएडा में 58 है। इसके अलावा आगरा में 52, लखनऊ में 22, गाजियाबाद में 23, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 14, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 3, बस्ती में 5, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 3, फिरोजाबाद में 4, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूं में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। इसके अलावा आगरा और नोएडा के 8-8, गाजियाबाद के 3, लखनऊ व कानपुर से 1-1 यानी कुल 21 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना से अब तक प्रदेश में कुल तीन मौतें हुईं, 1 बस्ती (बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में), 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक वाराणसी में हुई है।

नोएडा: विदेश से आए 131 लोग को खोजने में जुटा प्रशासन

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से नोएडा आए 131 लोग अभी तक लापता हैं, जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला नोएडा में विदेश से अभी तक 1757 लोग लौटे हैं। इनमें से 1626 लोगों को तो स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैक कर लिया है, लेकिन 131 अब भी लापता हैं।

नोएडा में विदेशियों को खोजने में जटा प्रशासन
स्वास्थ्य विभाग नोएडा में विदेश आए लोगों की तलाश कर रहा है। उनके घर जाकर जानकारी ली।

आगरा: कोरोना की दवा देने वाला फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया

कोरोना की दहशत के बीच शहर में फर्जी डॉक्टरों का गोरखधंधा भी तेजी से चल रहा है। आगरा के सूर्यलोक कालोनी इलाके में फर्जी दावा बेचने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। यहां क्लीनिक को सील कर दिया गया। फर्जी डॉक्टर का नाम मनीष अग्रवाल बताया रहा है।

आगरा में कोरोना की दवा देने वाले फर्जी क्लीनिक का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने कोरोना ठीक होने के नाम पर दवा देने वाले एक क्लीनिक को सील करते हुए उसके संचालक को पकड़कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
आगरा पुलिस ने सोमवार देर रात उस फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक को सील किया, जो कोरोना की दवा देने का दावा कर रहा था।

वाराणसी; कोरोनासंक्रमित लोगों के मिलने से गंगापुर, लोहता, बजरडीहा और मदनपुरा एरिया रेडजोन बनाकर सील कर दिया गया है। अब तक कुल मामले 301 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 7 पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 189 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अब तक जिले में कुल 17099 व्यक्तियों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

वाराणसी में लॉकडाउन को लेकर चार इलाके सील किए गए हैं। पुलिस घर घर पहुंचकर लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है।
वाराणसी में लॉकडाउन को लेकर चार इलाके सील किए गए हैं। पुलिस घर घर पहुंचकर लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है।

मेरठ: पिछले 2 दिनों से संक्रमण का नया मामला नहीं

  • मेरठ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज लगाातर सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान यहां नया मामला सामने नहीं आया है। मेरठ के सीएमओ राजकुमार ने बताया कि दूसरे दिन भी राहत रही। सोमवार को 71 सैंपलों की जांच की गई। जांच में सभी निगेटिव आए। रविवार को भी जांच की गई सभी रिपोर्ट निगिटिव आई थीं। मेरठ में अभी तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 32 है।
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित प्रदेश के कई जिलों में सांझी रसोई की सोमवार को शुरुआत की। यह जानकारी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार (लल्लू) ने दी। उन्होंने बताया कि इसे प्रदेश के कई जिलों वाराणसी, फतेहपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर, नोएडा और बुलंदशहर में भी शुरू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here