UP UPDETE: कानपुर में 40 संक्रमित छात्र मिले, कोरोना मुक्त हुए जिलों में फिर संकट

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अब तक 192 कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 40 मरीज सिर्फ मदरसा छात्र हैं। जिनकी उम्र 10 से 20 साल की है। ये सभी तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए थे। लॉकडाउन होने के बाद ये अपने घरों को नहीं जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 90 मदरसा छात्रों का अब तक टेस्ट हुआ है। संक्रमित छात्र बिहार, झारखंड व कोलकाता के रहने वाले हैं।

कानपुर में नौबस्ता की हिदायतुल्लाह मदरसा, जाजमऊ के अशरफाबाद मदरसा, कुलीबाजार और कर्नलगंज मदरसा हॉटस्पॉट एरिया में स्थित है। जानकारी के अनुसार, निजामुद्दीन मरकज से आए तब्लीगी जमातियों ने इन मदरसों में जाकर छात्रों को तालीम दी थी। छात्रों के साथ खाना खाया था और ठहरे भी थे। इसी बीच लॉकडाउन लगने के बाद गैरजनपदों में रहने वाले छात्र घरों को वापस नहीं लौट पाए। हॉटस्पॉट एरिया में बने मदरसों में रहने वाले 90 छात्रों के सैंपल लेकर जांच कराई गई। जिसमें 40 मदरसा छात्र संक्रमित पाए गए हैं।

सीएमओ अशोक शुक्ला के मुताबिक 90 मदरसा छात्रों में से 40 बच्चे संक्रमित हैं। सभी का उपचार डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। पहले से अब से वो बेहतर स्थिति में हैं। प्रतिदिन उनकी मॉनिटिरिंग की जा रही है।

वहीं जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब प्रदेश के कोरोना मुक्त जिलों में भी पहुंच गया है। झांसी में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया। उन्नाव में शुक्लागंज केआनंदनगर मोहल्ले की महिला को पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में सोमवार सुबह भी 461 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी छह लखनऊ के हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1955 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं, जिसमें 1589 मामले सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमण से 31 लोगों की मौत भी हो चुकी है, 335 संक्रमित लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here