UPPSC आंदोलन के बीच यूपी में एक और परीक्षा स्थगित

प्रयागराज में यूपीपीएससी परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच अब यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को भी बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब यूपी हायर ज्यूडिशियरव सर्विसेज 2023 के लिए होने वाली सीधी भर्ती की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को होनी थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मान वर्धन ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज 2023 की प्री परीक्षा को स्थगित किया गया है. अभ्यार्थियों को परीक्षा की नई तारीख और उससे संबंधित जानकारी के लिए हाई कोर्ट आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखने को कहा गया है. इस नोटिस में नई तारीख का जिक्र नहीं है. ऐसे में ये परीक्षा अब कब होगी ये कहना मुश्किल है.

UPHJS 2023 की प्री परीक्षा स्थगित

दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से जिला जज भर्ती 2023 के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन मांगे थे. जिसके तहत यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पद पर भर्ती की जानी थी. इन पदों पर लिए प्रारंभिक परीक्षा 8 दिसंबर को होनी थी. लेकिन, अब इसे बिना कोई कारण बताए ही टाल दिया गया है. कैंडिडेट ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर विजिट कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here