WhatsApp पर अपनी प्राइवेसी को लेकर आज कल हर कोई सजग हो गया है। लेकिन अपनी व्हाट्सऐप चैट को प्राइवेट रखने के लिए हम लोग कुछ नहीं करते हैं। ज्यादातर लोग अपने फोन में तो लॉक लगाते हैं लेकिन चैट पर लॉक नहीं लगा पाते हैं।
Advertisement
ऐसे में फोन का लॉक खुले रह जाने पर कोई भी शख्स व्हाट्सऐप को आसानी से एक्सेस कर सकता है और कई जरूरी व निजी जानकारियां व्हाट्सऐप के माध्यम से हासिल कर सकता है।
इसी वजह से व्हाट्सऐप चैट को भी लॉक करना बहुत जरूरी है। इसके लिए WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा देता है। अगर आप नहीं जानते हैं कि व्हाट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट किया जाता है तो हम आपको आज इसी के बारे में बता रहे हैं। ये स्टेप सिर्फ एक मिनट के अन्दर एक्टिवेट हो जाएगा और आप अपनी चैट को सुरक्षित रख पाएंगे।