नई दिल्ली। महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1973 में पहली बार इंग्लैंड में हुई थी, लेकिन इस बार भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद यानी साल 1978 में इसका दूसरा सीजन खेला गया और इस बार भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन भारत को मायूस होना पड़ा था। हालांकि इस सीजन का आयोजक भारत ही था और इसके बाद से लेकर अब तक यानी 44 साल से भारत को इस ट्राफी का इंतजार है।
आइसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के 12वें सीजन का आयोजन न्यूजीलैंड में किया जाएगा और इसकी शुरुआत चार मार्च से होगी जबकि इसका फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बार कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं और 31 मैच खेले जाएंगे। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन पहले साल 2021 में 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच किए जाने की योजना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन इस साल के लिए टाल दिया गया था। बांग्लादेश की महिला टीम पहली बार इस सीजन में वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी।
आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की बात करें तो इस टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 9 सीजन में हिस्सा लिया है। इस दौरान भारत ने कुल 63 मैच खेलते हैं और उन्हें 34 मैचों में जीत मिली है जबकि 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसमें एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का इंतजार कर रहा है। आइए अब एक नजर डालते हैं कि भारत का इस टूर्नामेंट में कैसा रहा है प्रदर्शन।
आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन-
1978- चौथा स्थान
1982- चौथा स्थान
1993- चौथा स्थान
1997- सेमीफाइनल
2000- सेमीफाइनल
2005- दूसरा स्थान
2009- तीसरा स्थान
2013- सातवां स्थान
2017- दूसरा स्थान