विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL) के 5वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात जायंट्स (GG) से होगा। मैच आज शाम 7:30 बजे से वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात लीग के इतिहास में मुंबई को अब तक नहीं हरा सकी है।
इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। गुजरात का सीजन का तीसरा और मुंबई का दूसरा मैच होगा। GG को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, MI को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
मैच डिटेल्स, 5वां मैच MI vs GG तारीख: 18 फरवरी स्टेडियम: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM
मुंबई ने गुजरात के खिलाफ 100% मैच जीते WPL में MI और GG के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं। इनमें सभी 4 मैच मुंबई ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 2023 में दो और 2024 में दो मुकाबले खेले गए।
मुंबई ने WPL का पहला खिताब जीता था WPL का यह तीसरा सीजन है। लीग की शुरुआत 2023 से हुई। मुंबई ने 2023 में लीग के पहले सीजन का खिताब जीता था। टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था। दूसरी ओर गुजरात को पहले खिताब की तलाश है।
कप्तान हरमनप्रीत ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है। उन्होंने 18 मैच में 591 रन बनाए हैं। वहीं, हेली मैथ्यूज की टॉप बॉलर हैं। मैथ्यूज ने 20 मुकाबलों में 25 विकेट लिए हैं।
गार्डनर टीम की टॉप स्कोरर और विकेट टेकर गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर इस सीजन की टॉप स्कोरर हैं। गार्डनर ने दो मैच में 131 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है। गार्डनर टीम की ऑल टाइम टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक WPL के 18 मैचों में 455 रन बनाए हैं। वे टीम की टॉप विकेट टेकर भी हैं। उन्होंने इतने ही मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
वेदर रिपोर्ट वडोदरा में मंगलवार का तापमान अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री रहने वाला है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैट सिवर-ब्रंट, अमीलिया केर, सजीवन साजना, अमनजोत कौर, जिंतीमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और साइका इशाक।
गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ट, बेथ मूनी (विकेट कीपर), दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली साटघरे, प्रिया मिश्रा और काशवी गौतम।