आठ IAS और एक दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले

-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बुधवार को आठ IAS और एक दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। पंचायती राज निदेशक आकाशदीप को हटाया गया है जबकि उनके पास स्वच्छ भारत (ग्रामीण) का मिशन निदेशक चार्ज रहेगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सेक्रेटरी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। निदेशक परिवहन आराधना शुक्ला को नोएडा का विशेष कार्याधिकारी का चार्ज दिया गया है और एडीशनल कमिश्नर एनसीआर राजेश प्रकाश को एडीशनल रेजीरेंट कमिश्नर यूपी बनाया गया है। संजीव रंजन को सीडीओ सहारनपुर से हटाकर गोरखपुर का औद्योगिक विकास का सीईओ और अमित सिंह बंसल को गोरखपुर औद्योगिक विकास को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अमित सिंह बंसल सीईओ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण से कार्यमुक्त कर दिए गये हैं पर उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण का पद उनके पास रहेगा।

 

 

 

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने 12 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए है। अशोक सिंह एसीईओ गीडा गोरखपुर, रतिभान अजयकान्त सैनी व रामानुज सिंह एडीशनल कमिश्नर गोरखपुर, अमित कुमार एडीशनल कमिश्नर लखनऊ, बदलू प्रसाद सिटी मजिस्ट्रेट मऊ, राजेन्द्र सेंगर एडीएम सिटी मुरादाबाद, अमित मिश्रा एडीएम फाइनेंस बागपत, डा. वन्दना वर्मा डायरेक्टर महिला कल्याण, शिशिर स्पेशल सेक्रेटरी संस्कृति, शेषमणि पाण्डेय सीईओ भदोही प्राधिकरण और रघुवीर अल्पसंख्यक कल्याण के डायरेक्टर बनाये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here