लखनऊ। कई दिन से हो रही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ आज लखनऊ के कई इलाकों में मकान ढहने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी है वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर भरा पानी भी हादसों का गवाह बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दुबग्गा मंडी में खस्ताहाल सड़क में बने गड्ढों के कारण शुक्रवार को सब्जी लदे दो वाहन पलट गए। इससे चालक समेत कई लोग घायल हो गए। वहीं हजारों रुपये की सब्जी का भी नुकसान हुआ। मंडी में बनी सड़क पर बने गड्ढे बारिश का पानी भरा होने के कारण दिखाई नहीं दे रहे है। इससे रोजाना ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि हरदोई रोड स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में सब्जी ला रहे दो वाहन गड्ढों में फंसकर पलट गए। अचानक हुई इस घटना से आढ़तियों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने पलट गई टेम्पो से ड्राइवर रशीद समेत अन्य लोगों को बाहर निकाला। ड्राइवर और अन्य लोगों को हाथ-पैर में हल्की चोटें आईं। जिन्हें प्राथमिक इलाज कराने के बाद घर वापस चले गए। वहीं कुछ देर बाद एक ई-रिक्शा भी इन्हीं गड्ढों में फंसकर पलट गया। जिसमें रखी सब्जी पानी में ही डूब गई। दुबग्गा सब्जी मंडी में मंडी समिति कार्यालय के ठीक पीछे बनी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं।
सड़कें बनाने में खराब क्वालिटी का नतीजा जनता भुगत रही है। व्यापारी शाहनवाज खान ने बताया कि बारिश होने के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है। जो अब आने-जाने वालों को नहीं दिखते। ऐसे में रोजाना कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। आज सब्जी लदी गाड़ी पलटने से बड़ी घटना होने से बच गई। व्यापारियों को आरोप है कि मंडी प्रभारी से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद मंडी के अन्दर सड़कों का बुरा हाल है। सड़क पर गंदगी और पानी भरा रहता है। जिससे दुकानों तक पहुंचना आसान नहीं है। उल्लेखनीय है कि राजधानी की कई सड़कों पर बारिश की वजह से गढ्ढे हो गये है इन गड्ढों से बचने के लिए जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है।