आवारा पशुओं का आतंक जारी, चट कर रहे किसानों की फसल

-भीषण सर्दी के चलते किसान नहीं कर पा रहे अपने खेतों की रखवाली, जिम्मेदार बनें अंजान

सीतापुर। जनपद में आवारा पशुुओं का आतंक जारी है, किसानों की गेहूं की उगने वाली फसल को आवारा पशु पूरी तरह से नष्ट कर रहे हैं। कहने को तो आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं बनवाई जा रही है, लेकिन यह सिर्फ कहने भर को काफी हैं। परन्तु उसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आवारा पशु झुण्ड के झुण्ड लहलहाती गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाने के लिए खेतों में धावा बोल देते हैं। भीषण सर्दी का प्रकोप होने के कारण किसान अपने खेतों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते आवारा मवेशी खेतों में उगी गेहूं की फसल के चट कर रहे हैं। सुबह जब किसान अपनी फसलों को देखने के लिए पहुंचते है तो उनकी फसल बर्बाद मिलती है। हालांकि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रखने के निर्देश काफी समय पूर्व दिये जा चुके हैं। उसके बाद भी जिम्मेदार उनके निर्देशों पर अमल नहीं कर रहे हैं। फिलहाल किसानो के फसल का नुकसान का जिम्मेदार कौन है? क्या इसके लिये सरकार कुछ करेगी और किसानों का नुकसान कैसे रुकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here