उत्कृष्ट कार्यों पर सम्मानित किए गये यूपी एडीजी आनन्द कुमार

लखनऊ। यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार के खाते में आज एक नयी उपलब्धि जुड़ गयी है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार को भारतीय उद्योग परिसंघ (फिक्की) की ओर से सम्मानित किया। यूपी पुलिस को यह पुरस्कार ई-गवर्नेंस की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। फिक्की ने प्राइवेट सेक्योरिटी एजेंसीज (रेगुलेशन) एक्ट 2005 लागू करने के मामले में यूपी पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए यह पुरस्कार दिया है।

Advertisement

 

 

उल्लेखनीय है कि एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार के नेतृत्व में विभाग ने इस मामले में शानदार पहल करते हुए प्राइवेट सेक्योरिटी एजेंसीज की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार कराया। इससे करीब पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर नौकरी मिली है। साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी को लाइसेंस देने में पारदर्शिता बरती गई। लाइसेंस मिलने में देरी को कम किया गया। लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को बुलाकर उनसे बातचीत की गई। पुलिस विभाग ने सुरक्षा के मानकों को लागू कराने में भी उल्लेखनीय पहल की। उल्लेखनीय है कि एडीजी आनन्द कुमार प्रदेश के सबसे बेहतर अफसर माने जाते हैं उनके कार्यकाल में क्राइम पर काफी हद तक कंट्रोल लगा है। उनकी इस कामयाबी पर उन्हे बधाईयां मिल रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here