कप्तान साहब ! कौन कसेगा सोहरामऊ पुलिस की नकेल

एक दर्जन से ऊपर संचालित हो रहे अवैध डीजल पेट्रोल बिक्री केंद्र

उन्नाव। लखनऊ जनपद की सीमा पर स्थित थाना सोहरामऊ पुलिस इन दिनों भरपूर मलाई काटने में लगी हुई है। जिसमें लगभग एक दर्जन अवैध डीजल पेट्रोल बिक्री केंद्र और ट्रकों से लोहे की सरिया और  इंगल उतार कर बेचने वाले शामिल है। जिनसे थाना पुलिस को महीने में लाखों रुपए की अवैध कमाई होने की चर्चाएं आम हो रही है।लेकिन फिर भी जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर तक इसकी खबर क्यों नहीं पहुंच रही यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
उल्लेखनीय हो कि लखनऊ जनपद की सीमा पर स्थित सोहरामऊ थाने की पुलिस की चर्चाएं वैसे तो हमेशा ही रहती हैं लेकिन इन दिनों क्षेत्र में पुलिस की अवैध कमाई जन चर्चा का विषय बनी हुई है। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित रसूलपुर मोड़ के सामने दो ढाबों पर व भल्ला फार्म के पास कुशहरी गांव के पास सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर अवैध डीजल पेट्रोल टैंकरों से उतार कर बेचा जा रहा है साथ ही लोहे की सरिया एंगल भी ट्रकों से उतारकर चोरी से बेचा जाता है। इन सब अवैध कार्य करने वालों से पुलिस ने माहवार रकम तय कर रखी है ऐसी चर्चाएं हैं कि यदि कोई महीने में पैसे नहीं पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है इससे थाना पुलिस को महीने में डेढ़ से दो लाख की आय होती है सबसे मजे की बात तो यह है कि पुलिस के अवैध कमाई का खेल क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन फिर भी जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर तक इसकी खबर क्यों नहीं पहुंच रही है यह क्षेत्रवासियों के गले नहीं उतर रहाहै। हो कुछ भी प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार जहां पुलिस विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा कर रही है वही यहां पर पुलिस अपनी जेब भरने के लिए खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेल रही और देखने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है ।क्षेत्रवासियों कहना है कि डीजल पेट्रोल का अवैध कार्य करने वाले डीजल पेट्रोल का भंडारण करते हैं इनके पास कोई आग बुझाने का यंत्र भी नहीं होता जिससे किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है इस संदर्भ में जब सोहरामऊ थाना प्रभारी उरेश सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने अवैध डीजल पेट्रोल की बिक्री से अनभिज्ञता जताई और कहा यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कराई जाएगी सही पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here