नई दिल्ली। कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से आगामी गुजरात चुनाव 2022 के लिए जोनल, लोकसभा और अन्य पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है। बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बीच कांग्रेस और एनसीपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ेने का एलान कर दिया है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है। बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे। अपने गृह राज्य गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। उनके लगभग 25 रैलियां करने की उम्मीद है, जिसके जरिए सत्ताधारी दल का लक्ष्य 150 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचना है।