जल्द थमेगी बारिशः मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताया अंदाजा

लखनऊ। भारी बारिश से हो रहे नुकसान और परेशानियों से जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है। उल्लेखनीय है कि तेज बारिश से होने वाले हादसों से करीब 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और सैकड़ों घायल हुए है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ और अन्य क्षेत्रों में लोगों को भारी बारिश से राहत मिलेगी।

Advertisement

 

 

मौसम विभाग के अनुसार उप्र के वायुमंडल में पश्चिमी दबाव का क्षेत्र बने होने की वजह से भारी बारिश हो रही थी लेकिन अब इसका असर कम हो गया है। हालांकि अगले दो चार दिनों तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेलिसयस रहने की संभावना है। लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21 डिग्री, बनारस का 23 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और झांसी का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

 

उल्लेखनीय है कि भारी बारिश ने यूपी के कई शहरों को ताल बनाकर रख दिया था। वहीं बाराबंकी और गोेंडा से जुड़े एल्गर चरसड़ी बांध टूटने से हजारों गांवों में पानी भर गया है। वहीं शहरों के हालत भी काफी बुरे हो गये थे। राजधानी लखनऊ भी इससे अछूती नहीं रह गयी थी और लखनऊ के कई इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया था। वहीं अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद अब राहत मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here