लखनऊ। इस दीपावली में पूरे प्रदेश को निर्बाध आपूर्ति का रास्ता सरकार ने तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा के निर्देश पर धनतेरस और दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति होगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने इसके लिये अतिरिक्त विद्युत की व्यवस्था की है। साथ ही कारपोरेशन प्रबन्धन नें प्रदेश में स्थिति सरकारी और गैरसरकारी विद्युत उत्पादन गृहों से भी ज्यादा विद्युत मिले इसकी व्यवस्था कर ली है। पावर कारपोरेशन का अनुमान है कि इन त्योहारों के अवसर पर प्रदेश की विद्युत मांग लगभग 16500 मेगावाट रहेगी।
इसके लिये कारपोरेशन ने पीक आवर में लगभग एक हजार मेगावाट विद्युत भारत सरकार के दीप बिडिंग पोर्टल से ली है। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय सेक्टर, केस-वन, कम्पटेटिव बिडिंग आदि माध्यमों से भी कारपोरेशन बिजली उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही साथ आवश्यकतानुसार एनर्जी एक्सचेंज से विद्युत क्रय करने का भी निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुये प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी के लिये पावर कारपोरेशन, उत्पादन निगम, ट्रांसमीशन निगम, एस0एल0डी0सी0, पावर मेनेजमेंन्ट सेल तथा पावर पर्चेज में लगे अधिकारियों की बैठक की।
जिसमें उन्होंने निर्देशित किया है कि दीपावली और धनतेरस पर सभी को कटौती मुक्त विद्युत मिले यह सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक सब स्टेशन पर अधिकारी और कर्मचारी देर रात्रि तक मुस्तैद रहें। पर्याप्त संख्या में गैंग रहे जिसमें स्थानीय दोशों को तत्काल ठीक कर लिया जाये। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने बताया है कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की मानीटरिंग के लिये शक्ति भवन में अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गयी है, जो लगातार प्रदेश भर से रिपोर्ट लेगें। उन्होंने नें बताया है कि सभी विद्युत उत्पादन गृहों को भी धनतेरस तथा दीपावली के अवसर पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये निर्देषित किया गया है।