नोएडा को एक और सौगात, सीएम योगी ने 420 बेड वाले कोरोना अस्पताल का किया उद्घाटन

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर को कोरोना से लड़ने के लिए एक और सौगात मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके लिए शुक्रवार की शाम को ही वह नोएडा पहुंच गए थे। योगी ने नोएडा पहुंचते ही जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मीटिंग की और कोरोना की स्थिति का जायजा लिया था।
जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने बताया कि योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया है। यह अस्पताल टाटा कंपनी ने सीएसआर के तहत बनवाया है। इस से जिला गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लाभ होगा। अब और तेज़ गति से हम कोरोना से लड़ने में सक्षम हो गए हैं।
 राकेश कुमार चौहान ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन और प्रस्थान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिला गौतमबुद्ध में शुक्रवार से लेकर शनिवार तक ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह रोक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here