बरेलीः 8 करोड़ के नकली यूरो के साथ 4 गिरफ्तार

बरेली। आपने नकली नोटों के मामले तो बहुत सुने और देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि नकली नोटों के सौदागरों ने अब नकली विदेशी मुद्रा भी छापना शुरू कर दिया है। जी हां ये चैकाने वाली खबर यूपी के बरेली की है जहां पुलिस ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 8 करोड़ के नकली यूरो मिले है। इतनी बड़ी मात्रा में नकली यूरो मिलने से पुलिस भी हैरान है। बरेली की प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग विदेशी मुद्रा लेकर बरेली आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर लल्ला मार्केट के पास से एक कार को घेर लिया।

कार की तलाशी लेने पर पुलिस को एक मिलियन यूरो मिले। इतनी बड़ी संख्या में यूरो देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने यूरो की जांच के लिए बैंककर्मी को बुलाया तो उसने देखते ही पहचान लिया कि ये नकली यूरो है। जिसके बाद पुलिस ने नकली यूरो लेकर आये चारो लोगो से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो लोग बिहार से 50 हजार रुपये में एक मिलियन यूरो खरीदकर लाये थे। जिसे वो बरेली में सप्लाई करते लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आया हजरत अली खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि अन्य तीन युवक दिनेश चंद्र, रितेश और जगदीश उत्तराखंड के रहने वाले है पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि ये नकली नोट उन्होंने बिहार के युवक से 50 हजार रूपये में खरीदे थे और इन नोटों का सौदा प्रेमनगर के गौस नाम के युवक से होना था। यूरो मुद्रा यूरोपीय संघ के 28 सदस्य राज्यों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के कुछ क्षेत्रों की आधिकारिक मुद्रा है। राज्यों के इस समूह को यूरो क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यूरो संयुक्त राज्य अमेरिका के डॉलर के बाद दूसरी सबसे अधिक व्यापारिक मुद्रा है। एक यूरो की कीमत भारत में 83.96 रूपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here