बहराइच: गर्भवती समेत 2 नए मरीज मिले, क्वारन्टीन सेंटर से भागे लोग भी दबोचे गए

बहराइच। जिले में मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित दो और केस मिले। इनमें एक गर्भवती महिला भी है। दोनों नए मरीज अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आए थे। जिन्हें डॉक्टरों ने कोरोना की जांच कराने की सलाह दी थी। संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में बने क्वारैंटाइन सेंटर से दो संदिग्ध फरार हो गए। जिन्हें पुलिस ने एक घंटे के अंतराल में पकड़कर दोबारा क्वारैंटाइन कराया है। इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाग रहे संदिग्ध ने पुलिसकर्मी पर डंडा लहराया
दरअसल, मेडिकल काॅलेज परिसर में स्थित जिला महिला अस्पताल को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य टीम यहां संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के लिए वार्ड में पहुंची। वार्ड का गेट खुलते ही पहले दो मरीज भाग निकले। यह देख चिकित्साकर्मियों ने शोर मचाया तो बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अलट हो गए। लेकिन एक मरीज हाथ में डंडा लेकर हमला करने की मुद्रा में बढ़ा फिर मौका पाकर भाग निकला। इसकी सूचना नगर कोतवाल आरपी यादव को दी गई। पुलिस ने करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद एक डिगिहा तिराहे से तो दूसरे को चांदपुरा चैराहे से घेराबंदी के बाद पकड़ा गया। सूचना पर सीडीओ अरविंद चैहान व एसपी विपिन मिश्रा ने क्वारैंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर दिशा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

संक्रमितों की संख्या 17 पहुंची, नर्सिंग होम सील

शहर के इंदिरा स्टेडियम के समीप एक नर्सिंगहोम में गर्भवती महिला दिखाने आई थी। डॉक्टर ने फोन से ही उसे कोरोना की जांच कराने की बात कही। वहीं दूसरी ओर शहर के झिंगहाघाट के पास एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में एक मरीज ऑपरेशन कराने के लिए पहुंचा था। डाॅक्ट ने मरीज को जांच कराने के बाद ही ऑपरेशन करने की सलाह दी। गर्भवती महिला व मरीज दोनों की रिपोर्ट मंगलवार को पाॅजिटिव आ गई। सीएमओ डाॅ. सुरेश सिंह ने बताया कि महिला आठ माह की गर्भवती थी। महिला व युवक की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। दोनों मरीजों की कॉल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। दोनों नर्सिंगहोम को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। 14 दिन तक नर्सिंगहोम बंद रहेंगे। जिले में दो कोरोना मरीज मिलने से मरीजों की संख्या बढकर 17 हो गई।

क्या बोले जिम्मेदार-

  • सैंपल लेने गई थी टीम: सीएमएस डॉक्टर डीके सिंह ने कहा- स्वास्थ्य टीम क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों का सैंपल लेने टीम वार्ड में गई थी। वार्ड का दरवाजा खुलते ही मौका पाकर दो मरीज भाग गए। वार्ड के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के लिए डंडा लहराया था। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
  • पकडे गए दोनों मरीज: एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि, क्वारैंटाइन सेंटर से दो मरीजों के भागने की सूचना पर सभी चौक-चैराहों पर नाकाबंदी करवा दी गई थी। एक को डिगिहा तिराहे व दूसरे को चांदपुरा चैराहे से पकड़ लिया गया है। भागे हुए दोनों मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर क्वारैंटाइन करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here