महाराष्ट्र: 30 मई तक लॉक डाउन बढ़ाएंगे उद्दव? राज ठाकरे की सलाह भी मानी

मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक सर्वदलीय नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए संकेत दिया कि राज्य लॉकडाउन को मई के अंत तक बढ़ाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने सूबे के रेड जोन इलाकों में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

विशेष रूप से मुंबई और पुणे महानगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। महाराष्ट्र के लगभग 90 फीसदी कोरोना मरीज अब तक इन दो शहरों से ही सामने आए हैं। बैठक में शामिल हुए अन्य दलों के नेताओं ने भी राज्य सरकार को सुझाव दिया कि कैसे स्थिति को अधिक प्रभावी ढंग से संभाला जा सकता है।

बैठक के बाद सदन में विपक्ष के नेता भाजपा के प्रवीण दरेकर और वंचित बहुजन अगाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि सीएम लॉकडाउन को बढ़ाना चाहते हैं। राज ठाकरे ने दिया ये सुझाव मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे सरकार को सुझाव दिया कि मुंबई के संक्रमित इलाकों में एसआरपीएफ प्लाटून को तैनात किया जाना चाहिए।

कुछ नेताओं ने फंसे हुए प्रवासियों और प्रशासन में समन्वय की कमी का जिक्र भी किया। शराब दुकानें खोलने और स्टेंडलाइन दुकानों के फैसलों पर भी नेताओं ने अपना पक्ष रखा है।

मुंबई में 10 हजार से ज्यादा केस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश के महाराष्ट्र राज्य में सबसे अधिक कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। यहां पर अब तक 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले मिल चुके हैं। सरकार के लिए मुंबई, पुणे शहर चिंता का सबब बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here