लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मुख्यालय से ईद उल अजहा की एडवाइजरी जारी हुई। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईद उल अजहा में हर साहिब ए हैसियत मुसलमान पर कुर्बानी करना वाजिब है।
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि ईद उल अजहा के 3 दिन 10, 11, 12 जुलाई में कुर्बानी करना कोई रस्म नहीं बल्कि खुदा पाक की पसंदीदा इबादत है। यह हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माइल की सुन्नत है। इन दिनों में इसका बदल कोई दूसरा नेक अमल नहीं हो सकता इसलिए कानून के दायरे में रहते हुए कुर्बानी को जरूर अंजाम दें।
उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह उन्हीं जानवरों की कुर्बानी की जाए जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नहीं है और कुर्बानी वाली जगहों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। खुली जगह या सड़क किनारे, गलियों, पब्लिक स्थानों पर कुर्बानी ना की जाए। जानवरों की गंदगी को खुले जगह पर ना फेंके, बल्कि नगर निगम के पूरे दानों का उपयोग कर हटाए।
उन्होंने कहा कि जानवर के गोश्त की तकसीम अच्छी तरह पैक करके की जाए। गोश्त का तिहाई हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को जरूर दिया जाए। कुर्बानी करते समय फोटो या वीडियो ना बनाई जाए, ना ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए।