नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पर घमासान जारी है। छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सीवीसी को नोटिस दिया है। साथ ही कई अहम आदेश दिए। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर सीबीआई को हाईजैक करने का आरोप लगा रही है। इसी के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा- सरकार किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं है। सीबीआई की स्वायत्ता बरकरार रहे। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सकारात्मक है। अदालत ने पारदर्शिता का ख्याल रखा। देशहित में है कि सच्चाई सामने आए। उन्होंने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले का एकबार फिर बचाव किया। जेटली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की मॉनिटरिंग में होने वाली सीवीसी जांच से सच सामने आ जाएगा। जेटली ने सीबीआई विवाद के संबंध में साफ किया केंद्र सरकार का किसी खास व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है।
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी को उनके खिलाफ दो हफ्तों में जांच पूरी करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिटायर्ड जज एके पटनायक के सुपरविजन में सीवीसी अपनी जांच करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है। साथ ही सीबीआई के अंतरिम चीफ एम नागेश्वर राव द्वारा किसी प्रकार के नीतिगत फैसले लेने पर भी रोक लगाई गई है।
वित्त मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘आज जो सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है वह एक बहुत सकारात्मक कदम है। एक विवाद है कि एक ही केस में एजेंसी के निदेशक का एक मत और विशेष निदेशक का दूसरा मत है। वह एजेंसी जो करप्शन की जांच करती है उसी के दो बड़े अधिकारियों पर आरोप लगे तो उसकी जांच महत्वपूर्ण हो जाती है। सीवीसी के सामने सीबीआई अकाउंटेबल है। इसपर सीवीसी ने फैसला दिया (अफसरों को छुट्टी पर भेजने का) जिसे सरकार ने स्वीकार किया। ऐसा करना पारदर्शिता, शुचिता को बचाए रखने के लिए जरूरी था। सुप्रीम कोर्ट ने जो दो चीजें जोड़ीं, वह इसी को मजबूत करता है।’
जेटली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्तों में जांच और रिटायर्ड जस्टिस के सुपरविजन का आदेश देकर सरकार के शुचिता के प्रयास को मजबूती देने का काम किया है। जेटली ने कहा कि हालिया विवाद में यह साफ हो गया है कि केंद्र सरकार का किसी भी खास व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। जेटली ने कहा कि हमारी सरकार प्रफेशनलिज्म और संवैधानिक अखंडता को बरकरार रखने के लिए काम कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि ‘सीवीसी जांच से सच सामने आ जाएगा। देशहित में है कि सच सामने आए। हमारा देश यह अफॉर्ड नहीं कर सकता है कि भ्रष्टाचार की जांच करने वाली एजेंसी के दो बड़े अधिकारी खुद जांच के घेरे में आ जाएं।’