संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक तरफ कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन जारी है। इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घायलावस्‍था में युवक घर के द्वार पर पड़ा मिला। पास ही उसका टूटा मोबाइल फोन भी पड़ा था। अस्‍पताल ले जाते ही डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामले की जांच की जा रही है।

मामला इटौंजा थाना क्षेत्र के बेलवा गांव का है। यहां के निवासी आशीष कुमार (22) पुत्र राज कुमार घायलावस्‍था में शनिवार सुबह अपने ही घर के दरवाजे के बाहर मिला। परिजन आननफानन में उसे लेकर अस्पताल दौड़े। जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आशीष बीती रात करीब एक बजे घर से बिना किसी को बताए निकला था। उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक, घायलावस्‍था में दरवाजे के पास आशीष मिला था। उसके पास ही मोबाइल फोन टूटा पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि कुछ अज्ञात लोगों ने आशीष को घर से बुला के लड़ी-डंडे से बहुत पीटा। उसका फोन भी तोड़ दिया।

क्‍या कहना है पुलिस का ? 

सीओ बीकेटी हृदेश कठेरिया के मुताबिक, युवक के मोबाइल फोन के जरिए छानबीन की जा रही है। कॉल डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को सजा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here